नितिश कुमार राष्ट्रीय फैलोशिप एनएफओबीसी के लिए चयनित
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्य्यन विभाग के पीएचडी शोधार्थी नितिश कुमार को दिसंबर 2023 राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एनएफओबीसी) की योजना के तहत फेलोशिप पुरस्कार के लिए चुना गया है। एनएफओबीसी समाज के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के उम्मीदवारों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें उन्नत अध्ययन और अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस पुरस्कार का उद्देश्य ओबीसी से संबंधित बेरोजगार छात्रों को फेलोशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री (पूर्णकालिक) के लिए उच्च अध्ययन कर सकें। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया विभाग निरन्तर प्रगति और नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटेशनल साइंस , सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के अध्यक्ष प्रोo रंजीत कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर वि