बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण
मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा गुरूमंत्र: ई-संवाद श्रृंखला की सातवीं कड़ी का हुआ आयोजन
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 'गुरुमंत्र ई-संवाद श्रृंखला' के अंतर्गत "फिल्म स्क्रिप्ट लेखन के विविध आयाम" विषय पर ई - संवाद आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा थे। वहीं विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का विशेष सानिध्य भी प्राप्त हुआ। अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रशांत कुमार ने की । स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक डाॅ. साकेत रमण ने दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बॉलीवुड के उभरते फिल्म लेखक एवं निर्देशक श्री रवि भूषण कुमार थे। स्क्रिप्ट राइटर श्री रवि भूषण ने अनेकों वेब सीरीज और फिल्मों की पटकथा लिखी है जैसे कि मशहूर बांग्ला फिल्म ऑस्कर, हिन्दी फिल्म हाथी मेरे साथी तथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय वेब सीरीज द सिटी एंड द गर्ल जिसका निर्देशन जाने-माने एक्टर अनुपम खेर ने किया है । उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं सही पटकथा लिखना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो। एक सफल स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए हमारा व्यक्तित्व स्वच्छ एवं सुंदर होना चाहिए। फिल्म शोले का उदाहरण देते हुए उन्होंने स्क्रिप्ट राइटिंग के गुर सिखाने की शुरुआत की जिसमें उन्होंने टाइटल लिखना, सीन लिखना, स्क्रीनप्ले, कैरेक्टर लिखना स्लगलाइन लिखना बताया। साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट राइटिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की तथा हॉलीवुड सिनेमा का उदाहरण भी दिया जिससे विद्यार्थी स्क्रिप्ट राइटिंग को समझ पाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न राइटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया।
विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट राइटिंग के मूल्य समझाते हुए उन्होंने कहा की स्क्रिप्ट लिखते समय कभी भी कॉपी नहीं करना चाहिए और आसपास की चीजों को ऑब्जर्व करते हुए हैं स्क्रिप्ट लिखने का प्रयत्न करना चाहिए जिससे कि कहानी की वैल्यू बनी रहे। एक्टिंग में कैरियर बनाने पर उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि पहले अपनी बेसिक को स्ट्रांग करें और सामाजिक ऑब्जरवेशन के आधार पर बेहतर एक्टर बन सकते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी विद्यार्थियों और शोधार्थियों को साधुवाद दिया । विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने स्क्रिप्ट राइटिंग और उसके सभी आयामों को समझाने के लिए मुख्य वक्ता के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों को गुरु मंत्र देते हुए विभागाध्यक्ष ने कहा की नवाचार और दृढ़ कल्पना शक्ति से ही विद्यार्थी भविष्य में सफल हो सकते हैं । इससे पूर्व गुरुमंत्र संवाद श्रृंखला के संयोजक डॉ. साकेत रमण ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी का अभिनन्दन किया और फिल्म लेखन पर आयोजित आज के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
एमजेएमसी की विद्यार्थी स्वीटी ने अतिथि परिचय दिया तथा कल्याण स्वरूप एवं प्रकृति ने कार्यक्रम का संचालन किया ।मीडिया विभाग के शोधार्थी रविंद्र चौहान समेत विद्यार्थी कल्याण स्वरूप, रविशंकर कुमार, आशीष कुमार एवं आकाश कुमार ने आगे आकर संदर्भित प्रश्न पूछे जिसका सहजता से उत्तर श्री रवि भूषण ने दिया।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ साकेत रमण तथा आयोजन सचिव डाॅ परमात्मा कुमार मिश्रा के साथ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ अंजनी कुमार झा, डाॅ उमा यादव एवं डाॅ सुनील दीपक घोडके भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थी ,अन्य संकायों के प्राध्यापक और विवि के अधिकारी शामिल हुए। एमजेएमसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अरुणेश कुमार ने अतिथि गण, विभागाध्यक्ष महोदय एवं सभी विद्यार्थियों- शोधार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment