दिखानी होगी बिहार की ताकत
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधलाय,बिहार में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन-प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथि
MGCUB के परिसर में शोधार्थी एवं विद्यार्थी बोले बिहार को बदल कर ही रहेंगे
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च से शुरु किया। इस महोत्सव को लगभग पूरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय मनाया गया। इस दिन से महोत्सव को 75 सप्ताह मनाया जाएगा। यह महोत्सव के जरिए हम अपने अतीत और वर्त्तमान को याद करेंगे।
सहीवक्त आ गया है जब हमें सारे देश को दिखाना है कि हमारा बिहार क्या है। इसके लिए जरूरत है लोगों को अपनी सोच बदलने की। सबसे पहले लोगों को पूरी तरह शिक्षित करने की जरूरत है। साथ ही साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराने होंगे। समाज को घूसखोरी से मुक्त करने का संकल्प लेना होगा। आज ही हमें 'आजादी के अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में यह शपथ लेनी होगी हम बिहार को बदलकर ही दम लेंगे।
Comments
Post a Comment