बिना एग्जाम के होंगे UG और PG के छात्र, यहां जानें डिटेल।।Mahatma Gandhi Central University Exam Cancelled: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

Mahatma Gandhi Central University Students Promotion: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi Central University) पहले और दूसरे वर्ष के ग्रेजुएट कार्यक्रमों के छात्रों और प्रथम वर्ष के अंडरग्रेजुएट छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करेगा. छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोशन देने का निर्णय इस तथ्य को देखते हुए किया गया है कि सक्रिय COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के बीच परीक्षाएं संभव नहीं हैं. विश्वविद्यालय ने छात्रों को बिना एग्जाम प्रमोट करने की घोषणा ट्वीट कर की है.

विश्वविद्यालय (MGCU) ने ट्वीट कर लिखा, ”छात्रों को एक बड़ी राहत देते हुए, #MGCU द्वारा यूजी और पीजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है, क्योंकि देश में बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षाएं कराना संभव नहीं है.”

बता दें कि विश्वविद्यालय ने 4 अप्रैल को अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 5 अप्रैल से आयोजित होने वाली थीं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. कई राज्यों ने बोर्ड तो कई ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को भी स्थगित किया है.

कई राज्यों ने जूनियर कक्षाओं के लिए छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. कोरोनो वायरस महामारी के कारण पिछले साल सभी छात्रों की शारीरिक कक्षाएं रद्द कर दी गईं और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही. 2020 के अंत में और 2021 की शुरुआत में, अधिकांश राज्यों में स्कूल फिर से खुल गए थे, खासकर बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए.

लेकिन देश भर में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं, ऐसी स्थिति में कई राज्यों ने छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल