एंकर बनने से पहले बेहतर पत्रकार बनना आवश्यक: निशांत चतुर्वेदी

"टेलीविजन एंकरिंग : मिथक बनाम वास्तविकता" पर गुरुमंत्र संवाद श्रृंखला आयोजित
कार्यक्रमों का लक्ष्य विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाना : डॉ प्रशांत 
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 'गुरुमंत्र ई-संवाद श्रृंखला' की कड़ी मे "टेलीविजन एंकरिंग : मिथक बनाम वास्तविकता " विषय पर संवाद सत्र का आयोजन शनिवार 19 जून को हुआ । मुख्य अतिथि टीवी 9 भारतवर्ष के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर व प्रसिद्ध एंकर निशांत चतुर्वेदी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने की। वहीं विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। स्वागत उद्बोधन मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार द्वारा दिया गया व संचालन संवाद श्रृंखला के संयोजक डॉ. साकेत रमण ने किया।
 
मुख्य अतिथि श्री निशांत चतुर्वेदी ने मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी प्राध्यापकों की सराहना करते हुए गुरु मंत्र संवाद श्रृंखला के पहल की तारीफ की। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने विद्यार्थियों को एक महत्वपूर्ण मंत्र दिया और कहा पत्रकारिता के क्षेत्र में रिसर्च और होमवर्क बहुत ही मजबूत होना चाहिए। अपने एंकरिंग के अनुभव को साझा करते हुए श्री निशांत ने छात्रों एवं शोधार्थियों को गुरु मंत्र दिया की पत्रकारिता या एंकरिंग के क्षेत्र में रिसर्च ,फैक्ट चेकिंग तथा अवलोकन का महत्व सबसे अधिक है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा की पत्रकार सिर्फ एक माध्यम है और उसका मूल धर्म जनता की आवाज को उठाना है। कार्यक्रम में मौजूद विभाग के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उन्होंने व्यावहारिक ज्ञान की भी सीख दे और कहा ईश्वर हमें कुछ तजुर्बे इसलिए देता है ताकि हम सही समय पर उसका उपयोग कर सकें। 
विद्यार्थियों को एंकरिंग के गुण बताते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के छात्रों को एक बेहतर एंकर बनने से पहले एक बेहतर पत्रकार बनना चाहिए और टीवी पत्रकारिता क्षेत्र के सभी पहलुओं के व्यापक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि तत्कालीन समय में विद्यार्थियों को किसी के समान बनने से बजाएं खुद की एक अलग पहचान बनानी चाहिए। तत्कालीन पत्रकारिता में हो रहे हान की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को या फिर एक एंकर को कभी अपने मूल विचारों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए और पत्रकारिता के सभी मानकों को ध्यान में रखकर ही एंकरिंग करनी चाहिए। अपनी मधुर व्यवहार और संबोधन से उन्होंने सभी श्रोताओं को प्रभावित किया तथा विद्यार्थियों के भीतर उर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि निशांत चतुर्वेदी जी को टीवी एंकरिंग के व्यस्त समय के बावजूद कार्यक्रम में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा टीवी एंकरिंग के बारे में निशांत जी का अनुभव विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के लिए मार्ग प्रदर्शन होगा। उन्होंने मीडिया विभाग के सभी प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को बधाई देते हुए मीडिया विभाग की सराहना की और कहा कि विभाग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए इसी प्रकार प्रयास करते रहता है। इस तरह के महती कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण विख्यात एवं ख्यातिलब्ध हस्तियों से भी होते रहता है जिससे उनकी सोच और कौशल का विकास भी होता है।

अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी अतिथिगण, माननीय कुलपति समेत सभी शोधार्थियों व विद्यार्थियों का स्वागत और अभिनन्दन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का सार्थक लक्ष्य विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है। 

परिचर्चा सत्र में विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि से प्रश्न पूछने का अवसर प्रदान किया गया । मीडिया विभाग की पीएचडी शोधार्थी प्रतीक्षा रम्या समेत कल्याण स्वरुप,अंकिता कुमारी,प्रकृति,श्रुति जयसवाल, पुरुषोत्तम राज और अमृत राज ने आगे आकर संदर्भित प्रश्न पूछे जिसका सहजता से उत्तर प्रसिद्ध एंकर निशांत चतुर्वेदी ने दिया । इससे पूर्व अतिथि परिचय एमजेएमसी अंतिम वर्ष की छात्रा सुरभि सिंह ने दिया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ साकेत रमण तथा आयोजन सचिव डाॅ परमात्मा कुमार मिश्रा के साथ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ अंजनी कुमार झा और डाॅ उमा यादव एवं डाॅ सुनील दीपक घोडके भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की पीआरओ शेफालिका मिश्रा की अहम उपस्थिति रही तथा विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थी ,अन्य संकायों के प्राध्यापक और विवि के अधिकारी शामिल हुए। 
डाॅ उमा यादव ने अतिथि गण, विभागाध्यक्ष महोदय एवं सभी विद्यार्थियों-शोधार्थीयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ऑफिशियल फेसबुक पेज के माध्यम से किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल