पप्पू यादव की रिहाई समेत विभिन्न मांगों पर दूसरे दिन जाप ने रखा भूख हड़ताल, महंगाई पर जताया विरोध

मोतिहारी। जन अधिकार पार्टी (लो०) के  द्वारा जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई , बाढ़ राहत में सरकारी राहत नही पहुचाने ,ओबीसी को आरक्षण खत्म करने ,जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी की रिहाई, निजीकरण ,जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत अन्य मांगों की लेकर लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल किया । जन अधिकार पार्टी (लो0) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि  लगातार पेट्रोल ,डीजल के कीमतो में बढ़ोतरी हो रही है ,लोग बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त है, जाप के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जब एनडीए विपक्ष में थी तो स्मृति ईरानी जी प्रधनमंत्री को अपना चूड़ी भेजती थी लेकिन स्मृति ईरानी जी अभी के बढ़ती हुई  महंगाई पर क्यो कुछ नही बोल रही है ,जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि क्या स्मृति ईरानी जी अब अपनी चूड़ियां प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजेगी। जाप के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि  बिहार की जनता बाढ़ से त्रस्त है और मुख्यमंत्री जी हवाई सर्वेक्षण कर खानापूर्ति करने में व्यस्त है। बाढ़ राहत के नाम पर भारी अनियमितता हो रही है, जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी को एक षड्यंत्र के तहत 32 साल पुराने मामले में दो महीने से जेल में रखा गया है, सरकार अविलम्ब उन्हें रिहा करे। अंशन कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद मुख्तार गुप्ता ने अंशनकरियो का हॉसला बढ़ाते हुए, उन्होंने कहा की जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूर्व पप्पु यादव की रिहाई नही हो जाती तब तक चरणबध्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा। भूख हड़ताल  में पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तर गुप्ता, जिला महासचिव अमित सिन्हा, छात्र नेता पुनु सिंह, मनीष पाण्डेय, सोनू कुमार, जिला उपाध्यक्ष मो. ह्यूल आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल