13 सूत्री मांगों के लिए कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल

मोतिहारी। बिहार के सभी निकाय कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है। यह हड़ताल 13 सूत्री मांगों के लिए शुरु की गई है। हडताली धरना स्थल पर निगम कर्मचारी महमद इसराइल की संवेदक, इंजीनियर, अफ़सर, जन प्रतिनिधि के गबन घोटाला फ़र्जीवाड़ा के कारण हुए आकस्मिक मौत के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद फ़िर धरना पर बैठ गए। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव भाग्य नारायण चौधरी ने बताया कि मुख्य मांग दैनिक अनुबंध, संविदा, मानदेय, कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, अनुकम्पा आधारित नियुक्ति करना, सभी नियमित कर्मचारियों को एक समान वेतन यानि सातवां वेतनमान दिया जाना, सभी कर्मचारी का LIC किया जाना, कर्मचारियों का E.S.I करना, सेवा स्थायी होने तक कम से कम 21000 रुपये मासिक भुगतान करना, सफ़ाई उपकरणो की समय–समय पर उपलब्ध कराना। इस मौके पर धरना सभा को भुपेन्द्र कुमार लाल, भरत राम, विकास पासवान, बिर बहादुर सिंह, संदीप कुमार, सुनिल कुमार, बिन्देश्वर राम, महमद फ़िरोज और अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल