प्रो. आशीष श्रीवास्तव बने महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसरों में एक और विस्तार हुआ है। बनकट स्थित गांधी भवन के सामने शैक्षणिक गतिविधि के सुचारू संचालन के लिए एक और परिसर बनाया गया है। कुलपति ने 'महात्मा बुद्ध परिसर' नाम से नवनिर्मित इस परिसर के निदेशक शिक्षाशास्त्र संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष श्रीवास्तव को नियुक्त किया हैं। प्रो. आशीष श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के विभिन्न्न समितियों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है। 
    मगांकेविवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने प्रो. आशीष श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में परिसर का चहुँमुखी विकास होगा। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी प्रो. श्रीवास्तव को बधाई प्रेषित की है। ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, शिक्षाशास्त्र में एसो. प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा रानी, डॉ. पैथलोथ ओमकार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने प्रो. श्रीवास्तव को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल