मगांकेविवि में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' विभिन्न केंद्रों का हुआ उद्घाटन



पोषण वाटिका, क्षेत्रीय केंद्र वर्धा, एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र, और काशी प्रसाद जायसवाल हिन्दू अध्ययन केंद्र का हुआ उद्घाटन

मोतिहारी। मगांकेविवि में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी अन्तराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्विद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो० रजनीश कुमार शुक्ल, कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्रो० शर्मा ने प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। स्वागत उद्बोधन प्रो० आशीष श्रीवास्तव, निदेशक, महर्षि बुद्ध परिसर एवं अधिष्ठाता , शिक्षाशास्त्र संकाय ने किया । प्रो० श्रीवास्तव ने कुलपति समेत सभागार में मौजूद सभी संकाय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों को एकता की शपथ भी दिलाई। 
कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता और अखंडता के महानायक थे। उन्होंने जो विरासत हम सभी को सौंपी है उसको सुरक्षित और संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है।
    मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश शुक्ला,  कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार पटेल जी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को याद तो दिलाती ही है, साथ ही साथ हमें एकता के बंधन में आबद्ध रहने की प्रेरणा भी देती है।
प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने एकता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के त्याग और देश के प्रति समर्पण को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० हिमांशु चतुर्वेदी, पूर्व-अध्यक्ष, इतिहास विभाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने सरदार पटेल के किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कश्मीर और हैदराबाद का जिक्र किया।  वहीं प्रो० राजनारायण शुक्ल, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ ने स्वतंत्रता की लड़ाई में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अखंड भारत के निर्माण में अतुलनीय कार्य किया।
           राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के पूर्व  पोषण वाटिका, क्षेत्रीय केंद्र वर्धा, एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र, और काशी प्रसाद जायसवाल हिन्दू अध्ययन केंद्र का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी एवं अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, प्रो. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रणवीर सिंह,  प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. शहाना मजूमदार,  प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न कर्मचारी, अधिकारी, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल