निष्काम कर्मयोगी थे दादा कैलाशपति मिश्र : डॉ. रमण

मोतिहारी। दादा स्व. कैलाशपति मिश्र स्वयं में एक संस्थान थे, कर्मयोगी थे। बिहार में भारतीय जनसंघ एवं बाद में भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने खड़ा किया, चलना सिखाया और आम जनता से जोड़ा परन्तु वो जिस सम्मान के वास्तविक हकदार हैं, वो शायद ही उनको या उनके परिवार को मिला। 2015 का प्रसंग सबको याद होगा जब उनकी बहू का टिकट तक काट दिया गया। उक्त बातें राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केन्द्र, मोतिहारी द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम संस्मरणों में कैलाश जी के दौरान विषय प्रवर्तन करते हुए अध्ययन केंद्र के राष्ट्रीय संरक्षक एवं के.वि.वि. के मीडिया विभाग के प्राध्यापक डॉ. साकेत रमण ने कहीं। कैलाशपति मिश्र जी से जुड़े बचपन के अपने एक संस्मरण की चर्चा करते हुए डॉ. रमण ने कहा कि वो ऐसे व्यक्ति थे जिनमें छल- छद्म, राग- द्वेष था ही नहीं, वो इन सभी मानवीय विकारों से ऊपर शुचिता, निष्काम कर्म व त्याग की प्रतिमूर्ति थे। जिंदादिली से मिलना और सबको उसके नाम और गांव से याद रखना उनकी खासियत रही। डॉ साकेत रमण ने स्वर्गीय श्री कैलाशपति मिश्र के जीवन वृत्त को सभी के समक्ष रखते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्री कैलाशपति मिश्र को बिहार भाजपा का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े महानतम हस्तियों में से एक हैं कैलाश जी। 

कैलाशपति मिश्र जी के सहयोगी रहें मुख्य वक्ता लोकतंत्र सेनानी रविशंकर पांडे ने अपने छात्र जीवन में कैलाश जी के साथ बिताए समय का स्मरण करते हुए उन्हें जनसंघ तथा बिहार भाजपा का भीष्म पितामह कृष्ण तथा अर्जुन भी बताया । श्री पांडे ने कहा की आज के समय में कैलाश जी जैसा जन -जन का नेता शायद ही देखने को मिलेगा । गुजरात राजभवन के एक प्रसंग की चर्चा करते हुए उन्होंने कैलाश जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा उनके महान व्यक्तित्व का वर्णन सबके समक्ष किया।

राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी के तत्वावधान में मंगलवार को स्वर्गीय श्री कैलाशपति मिश्र की जयंती के शुभ अवसर पर संस्मरणों में कैलाश जी विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी फ्रंट पटना के प्रबंध संपादक तरुण कुमार रहे| वहीं नामचीन साहित्यकार तथा लोकतंत्र सेनानी श्री रविशंकर पांडेय का विशेष सानिध्य भी प्राप्त हुआ |

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र, मोतिहारी के राष्ट्रीय संयोजक नवीन तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आशीष कुमार ने दिया |
साथ ही कार्यक्रम में आयोजन सचिव शशि रंजन मिश्रा तथा आयोजन समिति के सदस्य जान्हवी शेखर, अंकिता कुमारी, आस्था रानी तथा रश्मि पांडे ने विशेष योगदान दिया। केन्द्र के सलाहकार समिति के सदस्य पत्रकार प्रमोद पांडेय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। मीडिया पार्टनर की भूमिका में आपका हरकारा, झारखंड मेल और एकतंत्र रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल