बीएजेएमसी और एमएजेएमसी में सेल्फ फाइनेंस अथवा पेड सीटों पर भी होगा प्रवेश
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में मीडिया अध्ययन विभाग में संचालित एम. ए. तथा बी. ए. पत्रकरिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी सेल्फ फाइनेंस अथवा पेड सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।
विवि द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एम. ए. पत्रकरिता एवं जनसंचार नियमित पाठ्यक्रम के सापेक्ष कुल 10 सीटों (सामान्य 01, अन्य पिछड़ा वर्ग-03, अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जनजाति 02 एवं ईडब्ल्यूएस 01) और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत एम. ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में कुल छः (06) सीटों पर प्रवेश मेधा सूची के आधार पर लिया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को दिनांक 26 नवंबर 2021 को पूर्वाह्न 11:00 से पूर्वाह्न 11:30 के बीच मीडिया अध्ययन विभाग पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में समस्त प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ रिपोर्टिंग करनी है। प्रवेश कार्य पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 01:00 बजे तक होगा। नियमित पाठ्यक्रम के लिए रूपए 12218/- और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत रूपए 32218/- (नियमित एवं स्ववित्त पोषित शुल्क जोड़कर) निर्धारित किया गया है।
वही स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बी. ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में कुल छः (06) सीटों पर प्रवेश मेधा सूची के आधार पर लिया जाना है. इच्छुक अभ्यर्थियों को दिनांक 25 नवंबर 2021 को पूर्वाह्न 11:00 से पूर्वाह्न 11:30 के बीच पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में समस्त प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ रिपोर्टिंग करनी है। प्रवेश कार्य पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 01:00 बजे तक होगा। पाठ्यक्रम शुल्क रूपए 19218/- (नियमित एवं स्ववित्त पोषित शुल्क जोड़कर) निर्धारित है।
विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने बताया कि यह विवि की तरफ से की गई एक अच्छी पहल है। खासकर उन विद्यार्थियों के लिए जो किन्हीं कारणों से प्रवेश से वंचित रह जाते थे। विश्वविद्यालय का यह फैसला होनहार विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है और यह फैसला स्वागत योग्य है। छात्र इसके तहत उच्च कोटि का शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार सकते है। विवि लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी नई पहचान मिल रही है।
Comments
Post a Comment