आईसीसीएसआर डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए मीडिया अध्ययन विभाग के तीन शोधार्थियों का चयन

शोभित सुमनरजनीश कुमार त्रिपाठी
सौविक आचार्य
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग के तीन शोधार्थियों ने एक बार फिर से शोध गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा पी- एच. डी. शोधार्थियों को दी जाने वाली डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए घोषित परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर चयनित 15 शोधार्थियों में से 3 शोधार्थी एमजीसीयूबी के मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थी है। 
        आई. सी. सी. एस. आर. द्वारा चयनित शोधार्थियों में विभाग के रजनीश कुमार त्रिपाठी जो सहायक आचार्य डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में 'अनुच्छेद 370 मुक्त कश्मीर: राष्ट्रीय प्रिंट मीडिया की भूमिका एवं प्रभाव का अध्ययन' (दैनिक जागरण व अमर उजाला समाचार पत्रों के विशेष संदर्भ में ) विषय पर शोध कार्य कर रहे है। वही शोभित सुमन और सौविक आचार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा के निर्देशन में शोधरत है। शोभित सुमन का शोध विषय 'अटल बिहारी वाजपेयी की पत्रकारिता में राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना का अध्ययन' है और सौविक 'रोल ऑफ न्यू मीडिया इन एजुकेशनल डेवलपमेंट इन द
ट्राइबल एरियाज ऑफ द टी एस्टेटस ऑफ दार्जलिंग ' विषय पर शोध कार्य कर रहे है। 
अखिल भारतीय स्तर पर इस फेलोशिप में मीडिया अध्ययन विषय में सर्वाधिक चयन मीडिया अध्ययन केंद्र के शीधार्थियों के ही हुए है। इस चयन में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग ने देश के शीर्षस्थ संस्थानों को पीछे छोड़ अपनी शोध गुणवत्ता को साबित किया है। शोधार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने मीडिया अध्ययन विभाग के तीनों शोधार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है । विश्वविद्यालय अनवरत विभिन्न अकादमिक गतिविधियों में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता से कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईसीएसएसआर की फेलोशिप के लिए एक ही विभाग से 3 शोधार्थियों का चयन यह सिद्ध करता है कि मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षक और शोधार्थी शोधकार्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा और शोध निर्देशक डॉ सुनील दीपक घोडके को भी शुभकामनाएं दी। 
        विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां निश्चित ही अन्य शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। इस अवसर पर विभाग के सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ साकेत रमन और डॉ उमा यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण व विभाग के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भी चयनित शोधार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर