दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य जवानों के शहीद पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में मौन धारण एवं पुष्प अर्पित
मोतिहारी। तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल परिसर में प्रबन्ध एवं वाणिज्य संकाय और मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. विभाग में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर परिसर निदेशक प्रो. पवनेश कुमार और मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा सहित शिक्षकों एवं शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीडीएस के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के कटेरी-नंजप्पनचत्रम क्षेत्र में एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी.
जनरल रावत को याद करते हुए डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे वीर को खोने से हम सारे देशवासी शोक में है. हम सभी देशवासियों के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक महान जीवित हृदय और शांत व्यक्तित्व के इन्सान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करें.
वहीं इस श्रद्धांजलि के संयोजक व परिसर निदेशक प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि देश ऐसे महान इंसान और वीर जवान को खोकर गम में डूबा हुआ है. हम ऐसे महान शख्सियत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी शौर्यता और महानता को सम्मान देना हम सभी नागरिकों का फर्ज है. साथ ही दुर्घटना में कालकवलित सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी और अन्य बहादुर जवान को भी दोनों ने श्रद्धांजलि दी।
इस श्रद्धांजलि सभा में वाणिज्य विभाग के प्रो. शिरीष मिश्र, एसो. प्रो. सुब्रत रॉय प्रबन्ध विभाग की एसो. प्रो. सपना सुगंधा, मीडिया विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा, डॉ.सुनील दीपक घोड़के और प्रबन्ध और वाणिज्य विभाग के डॉ. अलका लहलहा, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. रविश चंद्र वर्मा समेत दोनों विभागों के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर सीडीएस बिपिन रावत , उनकी पत्नी तथा 12 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Comments
Post a Comment