ग्रामीण इलाके के चौथी-पांचवी कक्षा के बच्चों ने लिया स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर व वेब पेज बनाने का संकल्प

कोडिंग व तकनीकी शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन
मोतिहारी (सिद्धान्त गुप्ता)।आयोजन- आर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पचपकड़ी (ढाका), वर्ग 3 से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच सामूहिक क्विज कांटेस्ट के विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण एवं एवं बड़े बच्चों के साथ- साथ छोटे बच्चों के लिए कहा जाता है कि जहां चाह वहां राह ग्रामीण परिवेश में पल रहे बच्चों में कोडिंग सीखने और तकनीकी शिक्षा के प्रति ललक काफी प्रशंसनीय है पचपकडी स्थित आरके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चौथी पांचवी कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए तकनीकी शिक्षा के ज्ञान की आवश्यकता पर बल देने व सीनियर बच्चों में बच्चों के साथ-साथ छोटे बच्चों को भी इस और जागृत करने के उद्देश्य से विद्यालय के प्राचार्य मिस्टर पारिजात चक्रवर्ती जिन्होंने हाल ही में कोलकाता के सरस्वती देवी एजुकेशनल ग्रुप से यहां अपना योगदान दिया है उनके द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के बीच गजब का उत्साह रहा गौरतलब है कि सभी छात्र छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग के समूह के साथ प्रोजेक्ट कुछ प्रोजेक्ट पर कार्य करने कुछ नियत प्रोजेक्ट पर कार्य संपन्न कर दिखाने के लिए अपना अपना लक्ष्य निर्धारित किया ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों में और अभिभावकों में इसको लेकर काफी खुशी है वही सेमिनार के उपरांत वर्ग 3 से वर्ग आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में सामूहिक क्विज प्रतियोगिता का भी वृहत स्तर पर आयोजन किया गया। दरअसल नेशनल मैथमेटिक्स डे यानी भारतीय गणितज्ञ रामानुजन की जन्म तिथि के उपलक्ष में 1 दिन पूर्व आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में आयुषी कुमारी वर्ग 4 ए काजल कुमारी वर्ग 5 ए पलक सिंह वर्ग 5 ए आयुष कुमार झा वर्ग 7 ए डबल प्रदर्शन किया और प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल रहे वहीं विद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में अमरांत मिश्रा काजल कुमारी आदर्श ठाकुर आदिल आलम नैतिक राज पलक कुमारी पुष्पांजलि कुमारी रंजन कुमार लवली कुमारी प्रिया कुमारी शहीदुर रहमान यश झा एवं आयुषी कुमारी का प्रदर्शन विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए उल्लेखनीय एवं प्रेरणा स्रोत रहा। पिछले दिनों आयोजित किए गए म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में अव्वल आया छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार वितरित किया गया वही दसवीं सीबीएसई बोर्ड में अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर अपने विद्यालय आर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अपने शिक्षकों अपने अभिभावकों एवं स्वयं का नाम रोशन करने वाले सभी सीनियर स्टूडेंट्स को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य ने कई प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए।
वही मौके पर जिले के वरीय पत्रकार शिक्षाविद व विद्यालय निदेशक रवि रंजन ठाकुर प्रफुल्ल ने कहा कि इस प्रकार के निरंतर आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने निखर कर आती है तकनीकी शिक्षा हर छोटे-बड़े वर्ग में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए आज विषय वस्तु के ज्ञान के साथ-साथ बेहद ही आवश्यक हो गया है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास व उनकी सफलता के लिए विद्यालय परिवार के सभी पदाधिकारियों सदस्यों छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र के अभिभावकों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल