युवा संगठन ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई
मोतिहारी। आज सुभाषचंद्र बोष की जयंती पर युवा संगठन द्वारा नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में बैठक कर स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो का भारत बनाने की चर्चा हुई। जिसकी शुरुआत चम्पारण करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा संगठन के अध्यक्ष रंजीत गिरि ने किया। श्री गिरि ने नेताजी बोस को नमन करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि चम्पारण की ऊर्जावान भूमि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा संगठन का विस्तार जरूरी है। जिसको लेकर अगले रविवार को युवा संगठन का विस्तार होगा जिसमें मैं चम्पारण के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि युवा संगठन से जुड़कर चम्पारण से ऐतिहासिक कार्य का निमित बने। मौके पर अधिवक्ता अलोक रंजन तिवारी, सुजीत कुमार ठाकुर , संजय श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, दीपक कश्यप, विकास कुमार, सतीश कुमार, सत्रुधन कुमार, आशु भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment