महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्वाभिमान सह विजयोत्सव दिवस का हुआ आयोजन

मोतीहारी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वी चम्पारण ने परम प्रतापी, वीरता के पर्याय एवं स्वाधीनता के उदाहरण महाराणा प्रताप जी के शौर्य के स्मृति में स्वाभिमान सह विजयोत्सव दिवस मनाया। मोतिहारी स्टेशन के नजदीक डाकबंगला चौराहा स्थित महाराणा प्रताप जी के मूर्ति पर संगठन के तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके नमन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेश सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के प्रति राष्ट्रप्रेम कूट-कूट कर भरा था. महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की. महलों को छोड़ जंगलों में रहे और घास की रोटी खाना स्वीकार किया.
श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायक है। राष्ट्र –प्रेम और स्वाधीनता के सच्चे अर्थों को के साथ महाराणा प्रताप ने अपना जीवन व्यतीत किया। 
वही इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर हैं। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया। अतः स्वाभिमान सह विजयोत्सव दिवस मनाया जाता है।
 माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व आर्मी सत्येंद्र सिंह ,जीतेश सिंह, अभिनेता राज रौशन सिंह , डॉ. नागमणि सिंह, ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह , डॉ . तरुण विजय, डॉ. अतिश कुमार विपुल , डॉ . राजीव सिंह , शिक्षक ओमप्रकाश सिंह,प्रमोद सिंह (रमना),सुनील सिंह , इत्यादि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल