केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण


मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के तत्वावधान में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर इंटरनेशनल स्कूल,रघुनाथपुर,मोतिहारी के विद्यार्थियों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण किया। गांधी भवन परिसर स्थित 'पोषण वाटिका' जैविक खेती का प्रतिनिधित्व करती है। स्वास्थ्य एवं शारीरिक,मानसिक विकास की दृष्टि से यह वाटिका खान-पान प्रणाली का उत्तम उदाहरण है।

विद्यार्थियों के प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञाषाओं को व्यवस्थित रूप देते हुए प्रो.शहाना मजूमदार अध्यक्ष,वनस्पति विज्ञान विभाग ने सभी को संबोधित किया। प्रो.मजूमदार ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली ने हमें प्रभावित किया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना हम सभी कर रहे हैं। ऐसे समय में जैविक,प्राकृतिक खेती के माध्यम से हम अपने घरों में भी पोषण-वाटिका का छोटा रूप दे सकते हैं। पिज़्ज़ा-बर्गर ने युवाओं को आकर्षित किया है जिससे हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। हमें अपने खान-पान के प्रति जागरूक होना होगा क्योंकि 'स्वस्थ शरीर','स्वस्थ मन' से ही 'स्वस्थ राष्ट्र' का निर्माण हो सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर प्रो.शहाना मजूमदार ने दिया।
प्रो.राजीव कुमार, ओएसडी (प्रशासन) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को दिशा मिलती है। प्रो.पवनेश कुमार, संयोजक ,पोषण वाटिका ने स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है बताया एवं विश्विद्यालय की गतिविधियों से परिचय कराया। प्रो.प्रसून दत्त सिंह ,निदेशक गाँधी परिसर ने छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रो.राजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता,मानविकी एवं भाषा संकाय, प्रो.सुनील महावर, अध्यक्ष,गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग ,डॉ. अनिल प्रताप गिरी, सह-आचार्य,संस्कृत विभाग, डॉ. गरिमा तिवारी, सहायक आचार्य,हिन्दी विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संचालित करने में कौशलेश सिंह, अभियंता, अभिषेक ठाकुर, नीरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल