महज़ ब्लॉगिंग नहीं, सूचना का आधुनिक सटीक रूप है वेब पत्रकारिता

 स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के जनसंचार विभाग में वेब पत्रकारिता व न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति पर आयोजित हुई एकदिवसीय वर्कशॉप
ज़ी न्यूज़ की एंकर उत्कर्षा ने बताए न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति

वाराणसी, 4फरवरी: इसमें कोई संदेह नहीं कि आज न्यू मीडिया बड़े सशक्त रूप से मुख्यधारा की मीडिया को प्रभावित कर रहा है। फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे आधुनिक मीडिया टूल ने आज पत्रकारिता के साथ साथ खबरों का भी कलेवर बदल कर रख दिया है। लेकिन सिर्फ ब्लॉगिंग करने मात्र से आप सम्पूर्ण वेब पत्रकार नहीं बन सकते। इसका क्षेत्र काफी विस्तृत है इसके लिए आपको खबर की विषयवस्तु के अतिरिक्त आपको वेब, मल्टीमीडिया, सर्च इंजन और उनकी कार्यप्रणाली व ग्राफिक की समझ होनी चाहिए। उक्त विचार ज़ी न्यूज़ समूह के डी एन ए (हिंदी) के वेब पोर्टल की कंटेंट क्रिएटर और एंकर उत्कर्षा श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। वह स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग द्वारा एकदिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप *वेब पत्रकारिता और न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति* में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थीं। जनसंचार के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप यदि पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको सर्च इंजन उपयोग में। दक्षता, बेसिक ऑडियो-वीडियो एडिटिंग का ज्ञान, पॉडकास्ट, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के अतिरिक्त इंटरनेट इन्वेस्टीगेशन की भी समझ होनी चाहिए।

इस एकदिवसीय वर्कशॉप में प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने वेब पोर्टल, ब्लॉगिंग, वेब पत्रकारिता में जॉब के अवसर, न्यू मीडिया में बदलती प्रवृत्ति और खबरों की भाषा को लेकर भी अपनी दुविधा का समाधान किया।

इस ऑनलाइन वर्कशॉप के संयोजक प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष रहे। अतिथि का स्वागत व संचालन डॉ गौरव शाह व ईशान त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अविनाश चन्द्र सुपकर ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल