सुपर ऐ के चैलेंजर ने सिकंदर वारियर्स को 6 विकेट से किया पराजित

मोतिहारी। शहर के में चल रहे उर्दु लाइब्रेरी प्रीमियर लीग U.P.L का रविवार को फाइनल नाईट मैच सुपर ऐ के चैलेंजर और सिकंदर वारियर्स के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए। सुपर ऐ के चैलेंजर ने सुपर वारियर्स को 20 ओवर में 96 रनों पे रोका जिसमे अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की जबकि रिशु ने 4 विकेट लिया और समन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और वहीं जवाब में सुपर ऐ के चैलेंजर के रिशु और शमसाद ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रिशु को दिया गया और साथ में राशिद जमाल के द्वारा बैट दिया गया शमसाद को। शमसाद ने 45 और रिशु ने 30 रन बनाई।
और आरिफ ने लगातार 2 बार UPL का खिताब अपने नाम किया। और वहीं शानदार कॉमेंट्री अधिवक्ता फेराज ज़फर ने की और उनको बेस्ट कमेंट्री का अवार्ड प्रकाश रंजन हेमन टॉफी मेन सलेक्टर ने दिया। मुख्य अतिथि राजा खान, मुन्ने खान, राशिद जमाल, नूरानी खान और चुन्नू भाई, हासिम भाई, ज़ीशान खान (मुन्ने), संजय कुमार टुन्ना क्रिकेट के मेन सेलेक्टर , प्रकाश रंजन हेमन ट्रॉफी के मेन सेलेक्टर कुमार अभिनीत विक्की सेराज सिद्दीकी फहिम मुस्तफा मिठाई खान और वहीं अम्पायर की भूमिका ज़ीशान राशिद और मिथिलेश कुमार और वहीं थर्ड अंपायर की भूमिका शाहबाज़ खान ने निभाई। स्कोरर की भूमिका हेलाल ने निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल