मातृभाषा सप्ताह समारोह आयोजित
दरभंगा। विश्व मातृभाषा दिवस को ध्यान में रखकर यूजीसी (UGC) द्वारा मातृभाषा सप्ताह समारोह के आयोजन के लिए दिए गए निर्देशानुसार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर बिहार के संयुक्त तत्त्वावधान में आज दिनांक 02/03/2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे छात्रों के लिए पक्ष तथा विपक्ष के रूप में वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया था । *स्पर्धा का विषय* -
*शिक्षण का सर्वोत्तम माध्यम मातृभाषा । जिसमें कुल 28 प्रतिभागियों ने नामांकन कर भाग ग्रहण किया।
का.सि.द.सं.वि. दरभंगा के कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्रीपति त्रिपाठी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को मातृभाषा के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी एवं कहा कि शास्त्राध्ययन में सरलता से आरम्भिक प्रवृत्ति के लिए भी मातृभाषा सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध होगी। अपनी संस्कृति, ज्ञान प्रवाह एवं धरोहर के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई शिक्षा नीति २०२० में मातृभाषा को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। निर्णायक समिति में स्ना. साहित्य विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ. एम् वी विश्वनाथ जी, स्ना. व्याकरण विभाग से सहायक प्राचार्य डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री जी एवं स्ना. वेद विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ ध्रुव मिश्र जी ने छात्र पक्ष में कुशलतापूर्वक यथोचित निर्णय प्रस्तुत किया। न्यास की ओर से झारखंड के प्रान्त संयोजक अमरकांत झा जी एवं बिहार प्रान्त संयोजक प्रचार प्रसार डॉ मनीष कंठ जी भी जुड़े हुए थे। नई शिक्षा नीति २०२० के प्रति छात्रों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ शैक्षणिक संयुक्त कार्यक्रम कराने के लिए डॉ मनीष कंठ जी द्वारा रखे गए प्रस्ताव की माननीय अध्यक्ष ने अनुशंसा की एवं आश्वासन भी दिया कि शीघ्रातिशीघ्र पुनरपि छात्रों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय भाषा मंच के प्रान्त संयोजक डॉ नागेन्द्र कुमार शर्मा जी ने सभी विद्वानों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं स्ना. व्याकरण विभाग की सहायक प्राचार्या डॉ साधना शर्मा ने मंगलाचरण करते हुए उपस्थित विद्वानों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का कुशलतापूर्वक संयोजन एवं संचालन स्ना. व्याकरण विभाग की सहायक प्राचार्या डॉ एल् सविता आर्या ने किया।साथ ही अपराह्न के कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों के नाम क्रमशः उल्लिखित हैं - रविरंजन कुमार झा, रचना, कृष्णानंद झा।
Comments
Post a Comment