केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बनकट के गौतम बुद्ध परिसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
मोतिहारी। अटल बिहारी वाजपेयी केन्द्रीय पुस्तकालय, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बनकट के गौतम बुद्ध परिसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया. अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने की। सानिध्य प्रति कुलपति प्रोफेसर जी.गोपाल रेड्डी का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर रंजीतकुमार चौधरी थे. इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की शोध छात्रा ने तिलक लगाकर किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत प्रोफेसर रंजीतकुमार चौधरी, कुलसचिव का स्वागत डॉक्टर भव नाथ पाण्डेय, परिसर निदेशक का डॉक्टर मधु पटेल, कुलानुशासक का सुश्री सपना तथा छात्र अधिष्ठाता का श्री रोबिन बालियान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया |
माननीय कुलपति महोदय एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारतीय पुस्तकालय सूचना विज्ञान के जनक डॉक्टर एस आर रंगनाथन को माल्यार्पण कर किया l भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए पुस्तक प्रकाशक, पुस्तक वितरक जिनमें साहित्य भवन, वाणी प्रकाशन, इंडिका पब्लिशर्स, मेट्रो पब्लिशर्स, ऋषभ बुक्स, आदि बुक्स, मनकिन पब्लिशर्स,अमित बुक्स डिपो, बुक्स इमपोरियम,आहूजा पब्लिशर्स, सान्निध्य पब्लिशर्स इत्यादि प्रकाशकों ने विविध विषयों से संबंधित किताबों को शोध छात्रों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए प्रदर्शित किया है.
कुलपति महोदय एवं अतिथियों ने सभी प्रकाशनों के स्टॉल पर जाकर पुस्तकों से संबंधित जानकारी एवं नये प्रकाशित पुस्तकों का अवलोकन किया तथा विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों पर विस्तार से चर्चा की.
इस पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञान एवं सूचनाओं की जानकारी शोधार्थियों, विद्यार्थियों को हो सकेगा एवं इसका लाभ उनके द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों एवं अपने अध्ययन में कर सकेंगे.
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विशेष कार्य अधिकारी प्रोफेसर राजीव कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, कुलानुशासक प्रोफेसर प्रणवीर सिंह, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे | वेबसाइट प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह, जन संपर्क अधिकारी सुश्री शेफालिका मिश्रा , अटल बिहारी वाजपेयी केंद्रीय पुस्तकालय के सदस्य श्री रोबिन बालियान, श्री रोहित पीलवान, श्री शेखर एवं शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment