जिला विधिक प्राधिकार, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सक्रिय भागीदारी
मोतिहारी,16मार्च। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश के आलोक में मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला विधिक प्राधिकार, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सक्रिय भागीदारी के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। बताते चलें कि कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व छात्रों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसके उपरांत छात्रों ने मोतिहारी जिला न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों का साथ दिया।
लोक अदालत में अपने वाद के निष्पादन हेतु आए हुए वादियों से लोक अदालत की उपयोगिता एवम प्रदर्शन पर सर्वेक्षण किया जिसकी रिपोर्ट जिला प्राधिकार द्वारा नालसा को भेजी जाएगी।इस आयोजन में भाग लेनेवाले छात्र छात्राओं में तृतीय वर्ष के नीतेश पटेल, सौरभ शशांक, पूजा कुमारी, प्रीति दास और वैशाली कुमारी के सहयोग एवं प्रदर्शन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने विधि विभागाध्यक्ष डॉ.मयंक कपिला, मुंशी सिंह महाविद्यालय के विधिक सेवा केंद्र के संयोजक प्रो.अहसन राशिद एवम छात्र छात्राओं को बधाई दी।
Comments
Post a Comment