विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण अनुसन्धान एवं बहुआयामी विकास रहेगी प्रथमिकता- प्रो. आनंद प्रकाश

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश का स्वागत समारोह विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में आयोजित हुई। ज्ञातव्य हो कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने 29, मार्च 2022 को विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर आनंद प्रकाश को कार्यभार सौंपा। प्रोफेसर आनंद प्रकाश जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा  निदेशक, चाणक्य परिसर एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता का भी कार्यभार संभाल रहे है।

आदरणीय प्रो. आनंद प्रकाश के कुलपति नियुक्त होने के उपलक्ष्य में जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर के सभी शिक्षकों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. अर्तत्रणा पाल के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने अपनी प्रसन्नता के साथ-साथ संकायों की अपेक्षाओं को भी व्यक्त किया। 

  नवनियुक्त कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वह गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के साथ-साथ प्रयोगशाला, बुनियादी ढांचे एवं बहुआयामी विकास पर जोर देते हुए विभागों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने समारोह में केंद्रीय सुविधा केंद्र के विकास की दिशा में एक रोडमैप दिखाया, जिसे हर विभाग द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। प्रो. आनंद ने शोध छात्रों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं को भी इंगित किया और आकस्मिक अनुदान का उपयोग करने के लिए एक उचित प्रक्रिया का सुझाव दिया। उन्होंने संकायों से सक्रिय समर्थन और सहयोग की उपेक्षा भी जाहिर की।
 प्रोफेसर अजय कुमार गुप्ता (डीन, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज) ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम में प्रो. ब्रजेश पाण्डेय, डॉ. प्रीति बाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के शिक्षकगण उपस्थित रहे।  
 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल