भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना में विरोध

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना कॉलेज में आए हुए थे। यहां पर छात्र संगठन AISA व NSUI ने जेपी नड्डा वापस जाओ का नारा जमकर लगाएं। एक छात्रा नेता नड्डा के आते ही उनके गाड़ी के आगे सो गई। इसके नड्डा छात्रों से बात किए। इनका मांग था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020)को वापस लिया जाए व पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए।
नड्डा के साथ पटना कॉलेज गए भाजपा नेता इस घटना से नाराज दिखते नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नड्डा के पास आने दिया। एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि एक भी महिला पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं थी। जब छात्राएं उनके वाहन के आगे जमीन पर लेट गई। 
नड्डा भाजपा के सात फ्रंट संगठनों के दो दिवसीय सम्मेलन के लिए राज्य के राजधानी पटना पहुंचे थे। पार्टी ने उनके नेतृत्व में एक रोड शो भी किया था।


विरोध के बाद AISA ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ग्रेडेड असमानता को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं है। अपने वेबसाइट पर बयानों में नीति पर अन्य अपातियों के साथ संगठन ने जोर दिया है कि निजी संस्थानों की संख्या में वृद्धि, आरक्षण, और अन्य नीतियों के माध्यम से लागू सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल