commonwealth Games 2022 : Anchinta sheuli ने गोल्ड मेडल में जीता, देश का छठा मेडल

नई दिल्ली। अंचिता शेउला (Anchinta sheuli) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022(commonwealth games 2022) में भारत को रविवार की रात को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इस 20 साल के युवा वेटलिफ्टर का यह पहला गेम्स है। उन्होंने पुरुषों के 73 किग्रा वेट कैटेगरी में यह कारनामा किया। उन्होनें 313 किग्रा वजन उठाया। यह गेम्स में भारत का ओवरऑल छठा मेडल हैं। इसमें दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं। अब तक मिले सभी 6 मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। इससे खिलाड़ियों के शानदार प्रर्दशन को समझा जा सकता है। इससे पहले महिला वर्ग में मीरा बाई चानू ने और 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने भी गोल्डमेडल जीता था।

गोल्ड जीतने के अंचिता शेउली ने कहा कि मेरा यह मेडल मेरे भाई को समर्पित है। इसके अलावा उन्होंने अपने कोच की भी तारीफ की। इसकी वजह खास है। अंचित के पिता मजदूरी करके घर चलाते थे। 2013 में उनकी मौत हो गई। ऐसे में घर को चलाने के लिए परिवार के सामने चुनौती भरा था। इसके बाद उनके भाई आलोक ने घर चलाने के लिए वेटलिफ्टिंग छोड़ दी। और अंचित को सहारा दिया। आज इस 20 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार को खुश होने का मौका दे दिया है।
2013 में पहली बार कदम रखें

अंचित ने 2013 से नेशनल इवेंट (national event) की शुरुआत की थी। गुवाहाटी में पहली बार वे नेशनल इवेंट में कदम रखे। और चौथे स्थान पर रहे थे। इसके बाद धीरे धीरे अपने प्रदर्शन को बढ़ाया। 2018 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के गोल्ड मेडल जीता। फिर 2019 में जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 2021 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के 73 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने के लिए 6 नेशनल वेटलिफ्टिंग(national wetlifting) रिकार्ड तोड़े थे। इसके बाद कॉमनवेल्थ (commonwealth championship) में भी गोल्ड मेडल (Gold medal)जीता।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल