मीडिया विभाग के विद्यार्थियों का मीडिया संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण
विद्यार्थियों को संपादकीय विभाग की कार्यप्रणाली और प्रिंटिंग तकनीक की दी गई जानकारी
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग एमजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की शैक्षणिक भ्रमण मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस प्रभात खबर में हुई। यह भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय द्वारा संपादकीय विभाग की कार्यप्रणाली और तकनीकी उपयोग से सम्बंधित तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। समाचार संकलन, समाचार लेखन, पेजिनेशन, प्लेट मेकिंग, मुद्रण और प्रसार सम्बन्धी समाचारपत्र निर्माण प्रक्रिया पर उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता या किसी भी विषय के विद्यार्थियों का निर्धारित उद्देश्य होना चाहिए। बिना उद्देश्य के हमारा श्रम निरर्थक है।
पत्रकारिता को कैरियर के रूप में अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे और सच्चे लोगों की हर जगह कद्र है। हम सच्चाई, परिश्रम और कार्य के प्रति लगन का रास्ता चुनकर पत्रकारिता में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है। आज पत्रकारिता के स्वरूप और गति में परिवर्तन आया है। टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में वृद्धि के बावजूद भी मुद्रित माध्यम में वृद्धि होना इसके प्रति आज भी लोगों की निष्ठा को बयां करता है।
पत्रकारिता में विभिन्न बिट का जिक्र करते हुए श्री प्रत्यय ने विद्यार्थियों से उनके कैरियर को लेकर प्रश्न किए। पत्रकारिता की बारीकियों के बारे में चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के मन में उत्पन्न सवालों को भी उन्होंने अच्छी तरह से जवाब देकर संतुष्ट किया। विद्यार्थियों से प्रश्न आमंत्रित करके संपादक महोदय ने उनकी जिज्ञासाओं को ही केवल शांत नहीं किया अपितु अपने पत्रकारीय अनुभव को भी साझा किया। फील्ड में रिपोर्टिंग के दौरान उत्पन्न चुनौतियों से कैसे निपटा जाएं इसकी भी जानकारी उन्होंने दी। मीडिया के बदलते स्वरूप के बारे में उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में न्यू मीडिया अपने सामाजिक सरोकार से वंचित हो गई। पत्रकारिता के मूल भाव की चर्चा करते हुए मीडिया के छात्रों को समाजिक सद्भाव पर जोर देने की बात की। मीडिया समाज की दर्पण होती है का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा की मीडिया के विद्यार्थियों में सदैव सीखने की जज्बा होनी चाहिए।
मीडिया हाउस के संपादकीय विभाग के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अतिथि संपादक बनाकर एक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखबार के बारे में विद्यार्थियों की सोच और समाचारों के चुनाव के बारे में स्थानीय संपादक द्वारा जानकारी प्राप्त की गई।
समाचार पत्रों में उपयोग किए जाने वाले एप 'इन-डिजाइन' और 'क्वार्क एक्सप्रेस' साफ्टवेयर के बारे में मीडिया हाउस के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। साथ ही प्रिंटिंग मशीन और उसपर कार्य करने की पद्धति के बारे में भी विशेषज्ञ और ऑपरेटर द्वारा जानकारी दी गई।
विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि इस विजिट से विद्यार्थियों में पत्रकारिता सम्बन्धित फील्ड की जानकारी हुई जो उनके कैरियर के लिए सहायक होगी। विजिट में विभाग के शिक्षकों डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोड़के सहित एमएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment