मंगाकेविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में संपन्न हुआ प्रतियोगिता

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे है। 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में उत्सुकता दिखीं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आएं प्रतिभागियों की टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता से छात्रों का बौद्धिक और प्रतियोगी भावना का भी विकास होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर इस तरह के प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवम् क्विज प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने अपना मार्गदर्शन देकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति (1947) तक की पत्रकारिता एवं स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित विषय पर शानदार प्रस्तुति दी।
क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के सदस्य, द्वितीय स्थान पर बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर एवम् तृतीय स्थान पर एमजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी विजयी रहे। प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित प्रश्न किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल