मंगाकेविवि में पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
मोतिहारी । महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि में आजादी के अमृत महोत्सव और अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाँधीवादी चिंतक एवं समाजसेवी श्री बृज किशोर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी के विचारों को सबके सामने रखा और देश की सामाजिक समरसता एवं आर्थिक आजादी को राष्ट्र हित में सही ढंग से प्रसारित करने की बातें कहीं ।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केविवि के कुलाधिपति पद्म श्री डॉ. महेश शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में खादी उद्योग एवं स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल दिया । साथ ही बताया कि देश में आजादी के बाद से पश्चिमी सभ्यताओं को चलन जोरों शोरों हुआ है जो कहीं न कही हमारी भारत की खूबसूरती को धूमिल कर रही है। यह भी कहा कि भारतीयों को सनातनपरंपरा और धर्म से जुड़कर गांधी जी के विचारों पर अग्रसर होना चाहिए। सभी से आग्रह किया कि सभी गाँव, कृषि, खादी उद्योग को बढ़ावा देते हुए गांधीजी के सपनों को साकार करें।
केविवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने स्वतंत्रता के बाद देश हित में राष्ट्र को नए आयामों में बांधने और स्वयं को आगे बढ़ाने की ओर प्रकाश डाला। साथ ही विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय चेतना जगाने हेतु तरह तरह के कार्यक्रमों को करने का भी आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. प्रणवीर सिंह ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य जनों को स्वागत किया और बधाई देते हुए महात्मा गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की बात रखी ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, वैदिक मंगलाचरण और सरस्वती वंदना से की गई जिसका संचालन करते हुए श्री श्रीधर सत्यकाम ने गांधीजी के विचारों पर अग्रसर रहने की बात कही ।
कार्यक्रम में गाँधीवादी चिंतक ब्रिज किशोर सिंह द्वारा लिखित चंपारण में गांधी नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया । इसी बीच सम्मान समारोह में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को पादप ,शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित किये गए स्वतंत्रता सेनानियों में स्वर्गीय जनार्दन पांडे जी , पं० रामर्षित्रिवेदी , पंडित नरसिंह पाठक, बिनदेश्वरी प्रसाद सोनर्जी, स्वर्गीय सूर्य प्रसाद अस्थाना, स्वर्गीय भोला राम तूफ़ानी , बिनदेश्वरी प्रसाद गुप्ता थे।
समारोह में विवि के छात्रों ने गांधी जी को याद करते हुए भोजपुरी राष्ट्र गीत "सुंदर सुभूमि भईया" एवं गांधी भजन वैष्णव जन तो तेन कहिए गाकर समारोह को यादगार बनाया । कार्यक्रम का समापन विवि के बायोटेक विभाग के प्रो . बृजेश पाण्डेय ने कार्यक्रम में आए विवि के कर्मचारी व शिक्षकगण , अतिथिगण, स्वतंत्रता सेनानी सदस्य को धन्यवाद दिया। समापन राष्ट्रगान से हुआ। अंत में कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा, कुलपति डॉ. आनन्द प्रकाश एवं अन्य अतिथियों द्वारा चाणक्य परिसर में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में ओएसडी(प्रशासन) डॉ. सच्चिदानंद सिंह, प्रो. प्रणवीर सिंह, शोध एवं विकास के अधिष्ठाता प्रो. संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. शहाना मजूमदार, डॉ अंजनी कुमार झा, डॉ.श्याम कुमार झा, प्रो. सुनील महावर, डॉ. नरेंद्र सिंह संग विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment