निबंध लेखन में पल्लवी और आशु वक्तृता प्रतियोगिता में माधुरी सिंह व रितेश सिंह अव्वल

-गांधी जयंती व केविवि के छठे स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम आयोजित
-निबंध लेखन प्रतियोगिता और आशु वक्तृता से कार्यक्रम का आगाज़

30 सितंबर ,2022
मोतिहारी।
गांधी जयंती एवं छठे स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय परिसर मे किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय "चम्पारण सत्याग्रह का अखिल भारतीय प्रभाव " था। जिसका संयोजन प्रबंध अध्ययन विभाग की डाॅ.सपना सुगंधा व मीडिया अध्ययन विभाग के डाॅ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. नरेंद्र सिंह एवं गांधी अध्ययन विभाग के डॉ. अभय विक्रम सिंह थे।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 17 अभ्यार्थियों ने अपनी कुशल लेखनी का प्रदर्शन किया। जिसमें मीडिया अध्ययन विभाग से चार, काॅमर्स एवं एम. बी. ए. विभाग से तीन, पुस्तकालय विज्ञान विभाग से दो एवं राजनीति विज्ञान विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग से एक-एक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीडिया अध्ययन विभाग के बीएजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी कुमारी रही। द्वितीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की पीजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा जान्हवी रही। तृतीय स्थान पर तीन प्रतिभागी विजयी रहे। जिसमें स्नातक की छात्रा मानवी भार्गव, (वाणिज्य विभाग) माधुरी सिंह, बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर और प्रकाश चंद्र , एम. ए. (राजनीति विज्ञान विभाग) है।
 आशु वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन नारायणी कक्ष, गांधी भवन परिसर, बनकट मे किया गया।जिसकी अध्यक्षता डाॅ. बिमलेश कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के चेयरमैन ने की। प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभाग के सह आचार्य डाॅ. श्याम कुमार झा और सह-संयोजक शैक्षिक अध्ययन विभाग की डाॅ. रश्मि श्रीवास्तव थी।
आशु वक्तृता प्रतियोगिता में 18 छात्रों ने (ऑन द स्पॉट स्पीच) में सामयिक विषयों पर अपने -अपने विचार को अभिव्यक्त किए। सामयिक विषयों में प्रमुख थे - अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, महिला सशक्तिकरण, रूस-युर्कैन युद्ध का प्रभाव ,समाज और लोकगीत, स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार, नई शिक्षा नीति, चम्पारण सत्याग्रह आदि। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डाॅ. गोविंद वर्मा, हिन्दी विभाग, डाॅ. कल्याणी हाजरी, अंग्रेज़ी विभाग और डाॅ. भवनाथ पाण्डेय पुस्तकालय विज्ञान विभाग थे। 
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. टेक. की छात्रा माधुरी सिंह और अंग्रेज़ी विभाग की रितेश कु. सिंह विजयी रहे। द्वितीय स्थान पर पुस्तकालय विज्ञान विभाग से मुन्ना कुमार और तृतीय स्थान पर दो छात्र मीडिया अध्ययन विभाग से पल्लवी कुमारी एवं शैक्षिक अध्ययन विभाग से अंगद कु. सिंह रहे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में संचार कौशल, आत्मविश्वास और त्वरित बोध विकसित होगी। संयोजक डॉ श्याम कुमार झा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के डॉ. बबलू पाल एवं अन्य शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। संचालन सह-संयोजक डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने की।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल