मेहसी सेंट्रल स्कूल के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मेहसी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मेहसी सेंट्रल स्कूल में प्रथम जाँच परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागर में हुआ। जहाँ प्रथम जाँच परीक्षा में शामिल सफल छात्र एवं छात्राओं को मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जाँच परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए, मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया साथ ही जो विद्यार्थी इस बार सफल नही हो पाये है, उनके हौसले को बढ़ाया। मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए, कहा कि बेहतरीन और योग्य शिक्षकों के निर्देशन में मेहसी सेंट्रल स्कूल के बच्चें हमेशा से विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों की सफलता ही संस्था का एकमात्र लक्ष्य है। भविष्य में यही बच्चें ऊंचे पदों पर जाकर गांव, समाज, अभिभावक और विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थी इसी तरह से पढ़ाई को जारी रखे तथा असफल विद्यार्थी ज्यादा हताश नही हो क्योकि कहा गया है, कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। आपलोग अभी से ही कड़ी मेहनत करे भविष्य में आप भी सफल होंगे और हमसबों का नाम रौशन करेंगे। मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक ने बेहतर शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों को बधाई भी दिया। सम्मान समारोह में प्राचार्य प्रियंका सिंह, समन्वयक ज्ञान सुमन, उप प्राचार्य शकीला खातून, परीक्षा नियंत्रक अभिषेक कुमार मिश्रा, सहयोगी शिक्षक राहुल कुमार सिंह, सफीना खातून, ज्ञानती कुमारी, सानिया आफरीन, रोहिणी सिंह, निशा कुमारी,एवं जरीना खातून आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल