केविवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर अभाविप ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

कुलपति की नियुक्ति समेत विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं को लेकर लिखा पत्र
मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है । साथ ही शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भी इसकी प्रति भेजी गई है ।
विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति सहित गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण, लैब की सुदृढ़ीकरण, कैंटीन एवं छात्रावास निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 450 विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किए । 
ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अस्थायी कुलपति होने के कारण विद्यार्थियों को आए दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है । स्थायी कुलपति की अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय के विकास की गति धीमी पड़ गई जिससे की विद्यार्थियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है । स्थायी कुलपति की नियुक्ति विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हित में है ।
उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इसके पूर्व में ईकाई के सदस्य कार्यवाहक कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश से मिलकर उन्हें एक मांगपत्र दिया था जिसमें लचर व्यवस्था के कारण विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं के बारे में बताया गया था । इसके बावजूद कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के समस्याओं के निष्पादन को लेकर सुस्त दिखाई पड़ रहा है । 

इससे पूर्व अभाविप के विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव अमन कुमार, उपाध्यक्ष जय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने डिप्टी रजिस्ट्रार को भी मांग पत्र दिया था ।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल