संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ उद्घाटन

मोतिहारी। पकड़ीदयाल के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का उद्घाटन हुआ। संस्कृतभारती पूर्वी चंपारण के सहयोग से यह शिविर 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 नवंबर तक चलेगी। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है संस्कृत को जन भाषा बनाना। 20 घंटे अगर कोई भी छात्र या संस्कृत  अनुरागी इस शिविर में अपना समय देता है तो, वह 10 दिनों में धाराप्रवाह संस्कृत में संभाषण करने में सक्षम होगा । इस शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्याम कुमार झा ने बताया कि संस्कृतभारती ने एक विलक्षण पाठ्यक्रम का निर्माण किया है, जिसमें संभाषण पर अधिक बल दिया जाता है । विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक आचार्य डॉ बबलू पाल ने  संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता के विषय पर तार्किक उद्बोधन प्रस्तुत किया। संस्कृत संभाषण शिविर के प्रशिक्षक एम एस कॉलेज के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार झार ने बताया कि संस्कृत भाषा सीखने की दृष्टि से अन्य भाषाओं की अपेक्षा अत्यन्त ही सरल व ग्राह्य है।इस अवसर पर पकड़ीदयाल के गणमान्य नागरिक तथा मदरलैंड पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक गण के साथ विशिष्ट समाजसेवी श्रीमान् सुनील त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर में लगभग 50 से अधिक छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहीं और संस्कृत के प्रति अपनी अभिरुचि को प्रदर्शित की। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मदरलैंड पब्लिक स्कूल के आयोजक जितेंद्र कुमार तथा प्रधानाचार्य रमेश कुमार जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल