जी-20 की अध्यक्षता से बढ़ेगा भारत का वैश्विक प्रभाव:- प्रो अरविन्द

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में G20 भारत विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ असलम खान ने विषय की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि जी-20 की अध्यक्षता  सिर्फ भारत को एक वैश्विक संवाद का मंच प्रदान ही प्रदान नहीं करेगी अपितु भारत के वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगी।
        विशिष्ट वक्ता के रूप देश के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रख्यात विद्वान सह जेएनयू नई दिल्ली के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अरविन्द ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता न सिर्फ भारत के वैश्विक छवि को मजबूत करेंगी बल्कि विकसित एवं विकासशील देशों के बीच के विषयों पर वैश्विक मध्यस्थता हेतु भारत को नेतृत्व प्रदान करने का कार्य करेगी साथ ही आर्थिक,सामरिक,कूटनीतिक एवं पर्यावरण संबंधी विषयों पर भारत की वैश्विक चिंता एवं समाधान को भी रेखांकित करेगी। 
अपने सम्बोधन में माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने गाँधी की वैचारिक प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए जी-20 के विषयों पर भारत को गाँधी दर्शन से चिंतन की जरूरत पर बल दिया। साथ ही इस ऐतिहासिक क्षण को भारत के वैश्विक महत्व को बढ़ाने के लिए स्वर्णिम अवसर बताया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो सुनील महावर एवं धन्यवाद ज्ञापन गाँधी एवं शांति अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ युगल किशोर दाधीच ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थी बीरेंद्र गाँधी, ऋषभदेव शुक्ला, जुगनू आरा, गुंजा सिंह, नीलेश आनंद,रवि सहित अन्य विभागों के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल