विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एमजीसीयूबी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

 6 फरवरी, 2023। मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के चाणक्य परिसर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एम.जी.एम.सी.एच. जयपुर के डॉक्टर विनय कपूर थे I शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर प्रणवीर सिंह एवं अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर आर्तत्रणा पाल के स्वागत तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया I
स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष सह मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर प्रणवीर सिंह ने दिया। प्रो. सिंह ने कैंसर के विभिन्न रूपों की जानकारी दी I 
    मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार कपूर ने मुख्य रूप से पित्ताशय कैंसर से संबंधित वृहद जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि पित्ताशय कैंसर से मुख्य रूप से उत्तरी तथा पश्चिमी भारत में खासकर महिलाएं पीड़ित है I पित्ताशय कैंसर सबसे आम कैंसर है I डॉक्टर कपूर ने पित्ताशय कैंसर के देरी से लक्षण आने तथा बहुत ही दयनीय रोगनिदान को इसके बढ़ने का कारण बताया I साथ ही यह भी बताया कि शुरुआत में पित्ताशय कैंसर पित्ताशय की पथरी की तरह ही प्रतीत होता है, जिसके कारण इसका पूर्व में पता लगाना मुश्किल हो जाता हैI पश्चिमोत्तर भारतीय तथा इंडो अमेरिकन अनुवांशिक रूप से पित्ताशय कैंसर के लिए संभावित होते हैं I  
   जंतु विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर आर्तत्रणा पाल ने बताया कि वर्ष 2008 से 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है I उन्होंने बताया कि पित्ताशय कैंसर की रोकथाम, निदान, जागरूकता तथा पूर्व रोगानुमान के द्वारा ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 
       कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर आनंद प्रकाश ने पित्ताशय कैंसर के रोकथाम तथा पूर्व रोगानुमान के साथ-साथ भारतीय जीवनशैली तथा खान पान, आयुर्वेद एवं योग पर ध्यान देने को कहा, तथा मोबाइल फोन के उचित एवं कम से कम उपयोग करने को कहा। मंच का संचालन अनुप्रिया, मुख्य अतिथि का परिचय अपूर्वा भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवानी के द्वारा दिया गया। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जंतु विज्ञान शोधार्थी सुधांशु रंजन झा द्वारा दी गई। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वयन जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुंदन किशोर रजक तथा डॉ बुद्धि प्रकाश जैन द्वारा किया गया I कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के बीच मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया I कैंसर जागरूकता संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माहि जबी तथा मोo कैफ (जंतु विज्ञान) को, द्वितीय स्थान सौम्या जायसवाल, प्रशांत कुमार (जंतु विज्ञान) मेघा रानी (राजनीति शास्त्र विभाग) पूर्वी भारती (शिक्षा विभाग) को तथा तृतीय स्थान इप्सा प्रधान तथा सलोनी कुमारी (जंतु विज्ञान) को प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार अपूर्वा भारती तथा अनुप्रिया (जंतु विज्ञान) को दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल