विश्वविद्यालय परिसर का ढांचागत विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलपति

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने सोमवार प्रातः गाँधी भवन परिसर में स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा परिसर का परिभ्रमण किया। कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के निवर्तमान प्रभारी कुलपति प्रो. आनन्द प्रकाश व गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने भी गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने कुलपति महोदय का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रोफेसर श्रीवास्तव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच् .यू) के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत होने के साथ ही  कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।  देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों में विशेष व्याख्यान देने के साथ ही इन्हें यूजीसी कैरियर अवार्ड भी मिल चुका है । उन्होंने भारत तिब्बत सहयोग मञ्च में भी काम किया है । 
कुलपति ने कहा कि गाँधी भवन परिसर का ढाँचागत विकास तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । लम्बे समय बाद स्थायी कुलपति के आने से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों में हर्ष की लहर व्याप्त  है । प्रो. श्रीवास्तव पाँच वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

नितिश कुमार राष्ट्रीय फैलोशिप एनएफओबीसी के लिए चयनित

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर