पांचवां ‘अटल मिथिला सम्मान’ बहुमुखी प्रप्रतिभाएं होंगी सम्मानित
अटल भारत फाउंडेशन ने देश ही नहीं विदेशों में भी राष्ट्र सेवा के लिए अपने देश के विभूतियों को सम्मान देकर एवं क्षेत्रीय समस्याओं को विश्व पटल पर रखकर राष्ट्र सेवा की मिसाल कायम की है। सात समंदर पार इंग्लैंड में पिछले साल बिहार विमर्श का भव्य आयोजन कर अटल भारत फाउंडेशन ने एक नया कीर्तिमान बनाया। अटल भारत फाउंडेशन लगातार चार वर्षों से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘अटल मिथिला सम्मान’ का आयोजन करता रहा है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष पाँचवें संस्करण में “अटल मिथिला सम्मान” का आयोजन और बड़े पैमाने पर करते हुए उन्नत बिहार की परिकल्पना के साथ “बिहार विमर्श 2023” की रुपरेखा भी खींची जा रही है। ये भव्य आयोजन राजधानी के प्रसिद्ध होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में 9 जुलाई 2023 को हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश में रह रहे भारतीयों को देशसेवा में उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धि के लिए अटल मिथिला सम्मान से नवाजा जाएगा।
इस साल सम्मान पाने वालों में मुख्य तौर पर मीडिया के क्षेत्र से टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, गुड न्यूज टुडे की प्रबंध संपादक श्वेता सिंह। समाजसेवी उ्दयोगपति और वेदांता ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अनिल अग्रवाल, स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह, बिहार के पर्यटन को अंतराराष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए प्रयासरत श्रीधर बंशी झा। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र से इवोल्यूशन एडुकेयर के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार, संस्कृति IAS के निदेशक रितेश आर जयसवाल, बिहार के पूर्व डीजीपी और शिक्षाविद् अभयानंद, जिंदल स्टील एंड पावर के एमडी बिमलेंद्र झा, चिकित्सा के क्षेत्र से धर्मशिला कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ.अंशुमान कुमार और आईटीबीपी की चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रिया भारती खेल के क्षेत्र से पूर्व क्रिकेटर सबा करीम। ब्यूरोक्रेसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले IAS नितेश झा IPS विकास वैभव, भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य सचिव सी.के. मिश्रा और आगरा के एस एसपी केशव कुमार चौधरी के अलावा और भी कई गणमान्य सज्जन सम्मानित होंगे।
सम्मानित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गणमान्य लोगों में “विमलेन्द्र निधि (पूर्व उप प्रधान मंत्री, नेपाल), फुलकांत झा (जेएफके इंटरनेशनल), शरद कुमार झा (ब्रिटिश राजनीतिज्ञ, काउँसलर), डॉ.अभय सिंह (विधायक, रूस), प्रवीण कुमार (ऑस्ट्रेलिया) और अपराजिता झा (USA) समाजसेवी, मुख्य तौर पर उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली के होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी बतौर उद्घाटनकर्ता करेंगे और बिहार में शिक्षा की वर्तमान स्थिति और भविष्य पर चर्चा करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के गवर्नर श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर “भारत के विकास में बिहार की भूमिका” पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरु होकर रात के 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान अलग अलग सत्रों में बिहार से जुड़े देश-दुनिया के विद्वान, उद्यमी, कलाकार, खिलाड़ी, राजनेता और मीडिया व्यक्तित्व की भागीदारी होगी। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री महेंद्रनाथ पांडेय के साथ साथ बिहार के बीजेपी अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, लोकसभा सांसद श्री चिराग पासवान, राज्यसभा सासंद विवेक ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। शाम में 7 बजे देश के मूर्धन्य पत्रकार और इंडिया टीवी के चेयरमैन श्री रजत शर्मा “बिहार की मौजूदा छवि, युवा और मीडिया” पर अपने विचार रखेंगे भारत के शिक्षा सचिव श्री संजय कुमार “बिहार की शिक्षा और वहां के छात्र” पर अपने विचार रखेंगे। गणमान्य अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सी पी ठाकुर, पद्मभूषण गायक उदित नारायण झा, अभिनेता शेखर सुमन, निर्मल प्रकाश (IIT) बिहार के पूर्व डीजीपी श्री अभयानंद और आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री वी एन राय, पूर्व स्वास्थ्य सचिव सी के मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज सिंह, दिन के अलग अलग सत्रों में अपने अपने विचार भी रखेंगे।
Comments
Post a Comment