आजादी की लड़ाई में भोजपुरी समाज का योगदान विषयक संगोष्ठी का होगा आयोजन




 
- तीन सत्रों में विमर्श के सत्र और कवि गोष्ठी होगी आयोजित
- सहभागिता करने वाले लोगों का पंजीकरण निःशुल्क। प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा

मोतिहारी। संस्कार भारती बिहार द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 29 जुलाई, 2023 को एम एस कॉलेज, मोतिहारी के सभागार में संगोष्ठी और कवि गोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी का विषय आजादी की लड़ाई में भोजपुरी भाषी क्षेत्र का योगदान पर केंदित है।
आयोजन की तैयारी को लेकर शहर के उप-मेयर डॉ. लाल बाबू के निवास पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. कुमार ने कहा कि भोजपुरी समाज के लोगों का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान है। इस योगदान को आज की युवा पीढ़ी और समाज के सामने लाना महत्वपूर्ण है। 
 ज्ञातव्य हो कि आजादी की लड़ाई में भोजपुरी क्षेत्र का योगदान उल्लेखनीय और प्रशंसनीय रहा है। बाबू कुंवर सिंह के नेतृत्व में हुई लड़ाई का वर्णन करते हुए बाबू तोफा राय ने लिखा था-
खप्प करि असि घुसे लोथि गिरे भूमि धप्प/गोरा सिक्ख कटत देखि आयर दहलल नू/ भूखल बाघ अस वीर भोजपुरी दल/पड़त ललकारत हर बम बम करत नू। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की समाप्ति पर है और इसको यादगार बनाने के लिए भोजपुरीभाषी क्षेत्र के योगदान का स्मरण करने और विमर्श करने हेतु ही 29 जुलाई को एम०एस० कॉलेज के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा । कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रसिद्ध लेखक और नाट्यकर्मी दिवाकर राय ने कहा कि यह कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न होगा। प्रथम और द्वितीय सत्र क्रमशः उद्धघाटन सत्र एवं विमर्श सत्र होगा। जिसमें भोजपुरी समाज के लोगों का भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान पर केंद्रित होगा। तृतीय सत्र कविगोष्ठी की होगी। संगोष्ठी में शामिल शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
 कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक में मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार, उपमेयर डॉ० लाल बाबू प्रसाद , कार्यक्रम संयोजक दिवाकर राय, डॉ० परमात्मा कुमार मिश्र, आलोक चंद्र (एडवोकेट), डॉ० विनय कुमार सिंह सहित अन्य अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

केविवि के प्रो. प्रसून दत्त सिंह चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर