उत्कृष्ट नेतृत्व सम्पन्न कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की भव्य और भावनात्मक विदाई

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को विश्वविद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। बनकट स्थित महात्मा बुद्ध परिसर, आचार्य वृहस्पति सभागार में आयोजित एक समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भव्य एवं भावनात्मक विदाई दी एवं उनके सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कुलपति का कार्यभार विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक प्रो. आनंद प्रकाश को सौंपा। प्रो. आनंद जैव प्रौद्योगिकी विभाग से है एवं चाणक्य परिसर के निदेशक और डीएसडब्ल्यू जैसे महत्पूर्ण प्रशासनिक दायित्व का सफलता निर्वहन कर रहे थे। इस समारोह में ही मंच पर दस्तावेज़ के आदान-प्रदान के परिणाम स्वरूप प्रो. आनंद प्रकाश ने एमजीसीयू के कार्यवाहक वीसी के रूप में कुर्सी संभाली। अपने भाषण में प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा जी के बारे में कुछ भी बोलना सूर्य को दीया दिखाने के समान होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता के पथ पर एकजुट होकर आगे बढ़ेगा, जिसकी परिक...