Posts

Showing posts from March, 2022

उत्कृष्ट नेतृत्व सम्पन्न कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की भव्य और भावनात्मक विदाई

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को विश्वविद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। बनकट स्थित महात्मा बुद्ध परिसर, आचार्य वृहस्पति सभागार में आयोजित एक समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भव्य एवं भावनात्मक विदाई दी एवं उनके सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कुलपति का कार्यभार विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक प्रो. आनंद प्रकाश को सौंपा। प्रो. आनंद जैव प्रौद्योगिकी विभाग से है एवं चाणक्य परिसर के निदेशक और डीएसडब्ल्यू जैसे महत्पूर्ण प्रशासनिक दायित्व का सफलता निर्वहन कर रहे थे। इस समारोह में ही मंच पर दस्तावेज़ के आदान-प्रदान के परिणाम स्वरूप प्रो. आनंद प्रकाश ने एमजीसीयू के कार्यवाहक वीसी के रूप में कुर्सी संभाली। अपने भाषण में प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा जी के बारे में कुछ भी बोलना सूर्य को दीया दिखाने के समान होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता के पथ पर एकजुट होकर आगे बढ़ेगा, जिसकी परिक

आचार्य निशांतकेतु जी राष्ट्रीय चेतना के ख्यात कवि और कुशल कथाकार -प्रो. अरुण कुमार भगत

Image
मोतिहारी। हिंदी के कुशल-कथा-कोविद आचार्य निशांतकेतु जी की 88वें जन्मदिवस के सुअवसर पर आज यहाँ ऑनलाइन माध्यम द्वारा एक सारस्वत साहित्यिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। 'आपका हरकारा' समायोजित इस समारोह में राष्ट्रीय ख्याति के अनेक विद्वानों ने विचार व्यक्त किये। सुप्रसिद्ध साहित्यकार और बिहार लोक सेवा आयोग के माननीय सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत मुख्य अतिथि रहे। नई धारा, पटना के सम्पादक प्रो. शिवनारायण मुख्य वक्ता रहे। केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल जोशी जी सादर सन्निधान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापिका आदरणीया प्रो. कुमुद शर्मा ने की।  इस अवसर पर माननीय प्रो. भगत ने कहा कि आचार्य निशांतकेतु जी राष्ट्रीय चेतना के ख्यात कवि और कुशल कथाकार हैं। वे एक ऐसे श्रेष्ठ और ज्येष्ठ रचनाकार एवम समालोचक हैं जिनमें सु-कवि, कुशल कथाकार, सुप्रसिद्ध उपन्यासकार, सुतीक्ष्ण मेधा के समालोचक, लब्धप्रतिष्ठ संस्मरणकार, विख्यात वैयाकरण, सुप्रसिद्ध कोशकार, चर्चित निबंधकार और समर्थ सम्पादक के रूप में मान्य तथा लोक-समादृत

बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू होनी चाहिए - प्रो.अरुण भगत

Image
बिहार दिवस पुस्तक मेला का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार सरकार के सहयोग से पटना के गांधी मैदान में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सदस्य,बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत और माननीय सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग,पटना के प्रो. अरुण कुमार भगत द्वारा किया गया। बिहार दिवस के सुअवसर पर इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है। यह पुस्तक मेला गांधी मैदान में 22 मार्च से 24 मार्च तक रहेगा। मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता प्रो. भगत ने कहा कि बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू होनी चाहिए। जीवन में पुस्तक ही सच्चा मित्र होता है। पुस्तक जीवन में हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करता है। इसलिए पुस्तक की वास्तव में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। मेरे व्यक्तित्व को गढ़ने में भी पुस्तक का योगदान रहा है। अपने जीवन में कोई परिश्रमपूर्वक पुस्तक पढ़े तो जरूर ही शीर्ष पर विराजमान हो सकता है। बिहार का इतिहास गौरवशाली गाथापूर्ण रहा है। यहां विक्रमशिला और नालंदा जैसे विश्व विख्यात विश्वविद्यालय का गरिमामयी इतिहास रहा है। यह अतीत से ही कर्म यो

सुपर ऐ के चैलेंजर ने सिकंदर वारियर्स को 6 विकेट से किया पराजित

Image
मोतिहारी। शहर के में चल रहे उर्दु लाइब्रेरी प्रीमियर लीग U.P.L का रविवार को फाइनल नाईट मैच सुपर ऐ के चैलेंजर और सिकंदर वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए। सुपर ऐ के चैलेंजर ने सुपर वारियर्स को 20 ओवर में 96 रनों पे रोका जिसमे अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की जबकि रिशु ने 4 विकेट लिया और समन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और वहीं जवाब में सुपर ऐ के चैलेंजर के रिशु और शमसाद ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रिशु को दिया गया और साथ में राशिद जमाल के द्वारा बैट दिया गया शमसाद को। शमसाद ने 45 और रिशु ने 30 रन बनाई। और आरिफ ने लगातार 2 बार UPL का खिताब अपने नाम किया। और वहीं शानदार कॉमेंट्री अधिवक्ता फेराज ज़फर ने की और उनको बेस्ट कमेंट्री का अवार्ड प्रकाश रंजन हेमन टॉफी मेन सलेक्टर ने दिया। मुख्य अतिथि राजा खान, मुन्ने खान, राशिद जमाल, नूरानी खान और चुन्नू भाई, हासिम भाई, ज़ीशान खान (मुन्ने), संजय कुमार टुन्ना क्रिकेट के मेन सेलेक्टर , प्रकाश रंजन हेमन ट्रॉफी के मेन सेल

जिला विधिक प्राधिकार, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सक्रिय भागीदारी

Image
मोतिहारी,16मार्च। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश के आलोक में मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला विधिक प्राधिकार, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सक्रिय भागीदारी के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। बताते चलें कि कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व छात्रों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसके उपरांत छात्रों ने मोतिहारी जिला न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों का साथ दिया।     लोक अदालत में अपने वाद के निष्पादन हेतु आए हुए वादियों से लोक अदालत की उपयोगिता एवम प्रदर्शन पर सर्वेक्षण किया जिसकी रिपोर्ट जिला प्राधिकार द्वारा नालसा को भेजी जाएगी।इस आयोजन में भाग लेनेवाले छात्र छात्राओं में तृतीय वर्ष के नीतेश पटेल, सौरभ शशांक, पूजा कुमारी, प्रीति दास और वैशाली कुमारी के सहयोग एवं प्रदर्शन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने विधि विभागाध्यक्ष डॉ.मयंक कपिला, मुंशी सिंह महाविद्यालय के विधिक सेवा केंद्र के संयोजक

केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बनकट के गौतम बुद्ध परिसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
मोतिहारी। अटल बिहारी वाजपेयी केन्द्रीय पुस्तकालय, महात्मा गांधी  केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बनकट के  गौतम बुद्ध परिसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ  कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया. अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने की। सानिध्य प्रति कुलपति प्रोफेसर जी.गोपाल रेड्डी का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर रंजीतकुमार चौधरी थे. इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की शोध छात्रा ने तिलक लगाकर किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत प्रोफेसर रंजीतकुमार चौधरी, कुलसचिव का स्वागत  डॉक्टर भव नाथ पाण्डेय, परिसर निदेशक का  डॉक्टर मधु पटेल, कुलानुशासक का सुश्री सपना तथा छात्र अधिष्ठाता का श्री रोबिन बालियान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत  किया | माननीय कुलपति महोदय एवं  अतिथियों ने  दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी  एवं  भारतीय पुस्तकालय सूचना  विज्ञान के जनक डॉक्टर एस आर रंगनाथन को माल्यार्पण कर किया l भारत के  विभिन्न क्षेत्रों  से  आये हुए पुस्तक प्रकाश

मातृभाषा सप्ताह समारोह आयोजित

Image
दरभंगा। विश्व मातृभाषा दिवस को ध्यान में रखकर यूजीसी (UGC) द्वारा मातृभाषा सप्ताह समारोह के आयोजन के लिए दिए गए निर्देशानुसार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर बिहार के संयुक्त तत्त्वावधान में आज दिनांक 02/03/2022 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे छात्रों के लिए पक्ष तथा विपक्ष के रूप में वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया था । *स्पर्धा का विषय* -  *शिक्षण का सर्वोत्तम माध्यम मातृभाषा । जिसमें कुल 28 प्रतिभागियों ने नामांकन कर भाग ग्रहण किया।             का.सि.द.सं.वि. दरभंगा के कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्रीपति त्रिपाठी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को मातृभाषा के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी एवं कहा कि शास्त्राध्ययन में सरलता से आरम्भिक प्रवृत्ति के लिए भी मातृभाषा सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध होगी। अपनी संस्कृति, ज्ञान प्रवाह एवं धरोहर के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई शिक्षा नीति २०२० में मातृभाषा को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। निर्णायक समिति में स्ना. साहित्