Posts

Showing posts from December, 2023

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए शोधार्थी मनीष कुमार का चयन

Image
मोतिहारी। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित डॉक्टोरल फेलोशिप 2023 के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता का चयन हुआ है। मनीष मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्रो. डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रहे हैं। शोधार्थी मनीष कुमार पूर्व में यूजीसी द्वारा आयोजित पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से नेट परीक्षा भी छः बार उत्तीर्ण कर चुके हैं।  इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने मनीष को ढेरों बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मनीष की यह उपलब्धि मीडिया के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि मनीष कुमार मेधावी शोधार्थी है और उनके शोध कार्य से समाज को नई दिशा मिलेगी।शोध निर्देशक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनीष कुमार अत्यंत रचनात्मक और अपने कार्य के प्रति परिश्रमी है। यह उपलब्धि उनके परिश्रम और शोध के प्रति अ

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : कांतेश मिश्र

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा साइबर क्राइम विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। मुख्य वक्ता श्री कांतेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी थे। अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने किया। संचालन डॉ. परमात्मा कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोडके ने प्रस्तुत किया।  बतौर मुख्य वक्ता श्री कांतेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी ने साइबर क्राइम के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि जागरूकता ही इसका बचाव है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के सभी आयामों को समझ कर बहुत सावधानी पूर्वक इंटरनेट और उससे जुड़े कार्य को करने की करने की आवश्यकता है। साइबर अपराध के व्यवहारिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न तरीके से किए जा रहे साइबर क्राइम के प्रकारों की व्याख्या करते हुए बैंक फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग ,मैट्रिमोनियल साइट पर वीडियो व तस्वीर ना साझा करने की सलाह दी। उन्होंने सुझाव दिया की साइबर ठगियों से एक कदम आगे रहने की जरूरत है। उन्होंने सोश

भाषा हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है : प्रो.संजय श्रीवास्तव

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार में मानविकी एवं भाषा संकाय के द्वारा भारतीय भाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 'भारतीय कविता में राष्ट्रीय चेतना और सुब्रह्मण्य भारती' विषय पर बुद्ध परिसर स्थित आचार्य बृहस्पति सभागार में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भाषा हमारे भावों के अभिव्यक्ति का माध्यम है। समाज की जटिल प्रक्रियाओं का अध्ययन एक सशक्त भाषा के माध्यम से हम कर सकते हैं। भाषा हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। नृजातियता का आधार भाषा है, जो उसका आधारभूत लक्षण है। भाषा समाज में राजनीति ध्रुवीकरण करने का भी कार्य करती है। भाषाओं में हम समानता देख सकते हैं । हमें भाषाई विवाद से और अंतर्विरोधों से उभरने की जरूरत है। भाषाओं से हम एकता को भी प्रेरणा लेनी होगी और बहुभाषी समाज का उत्तरोत्तर विकास करना होगा।  संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पधारे आचार्य प्रो.