Posts

Showing posts from April, 2022

गंगा के मैदान में बढ़ रहा कैंसर को लेकर जागरूकता जरूरी-प्रो.ध्रुव कुमार

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी द्वारा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता कैंसर अध्ययन के विशेषज्ञ और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने गर्दन के कैंसर में मेटाबोलिक परिवर्तन: कैंसर चिकित्सा के लिए एक संभावित लक्ष्य के सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला।   प्रोफेसर ध्रुव ने गंगा के मैदान पर जोर देते हुए देश में कैंसर की विविधता और विस्तार के बारे में बताया। उन्होंने कैंसर में शामिल तंत्र और कैंसर के विकास और प्रगति में शर्करा और वैकल्पिक चयापचयी मार्गों की भूमिका के बारे मे बताया और  उपापचयी पूरकता के लिए परस्पर क्रिया करने वाली कोशिकाओं के प्रकारों पर भी चर्चा की जो कोशिका के ऊर्जा पथों के स्मार्ट स्थानांतरण की ओर ले जाती हैं।   कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय में शोध को प्रोत्साहन देने और इसे बेहतर बनाने की बात दोहराई। उन्होंने स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों के समानांतर स्थानीय और वैश्विक खतरों स

व्याकरण विशुद्ध शब्द निर्माण प्रक्रिया का सर्वोत्तम माध्यम है- प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय

Image
मोतिहारी। संस्कृत विभाग, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी द्वारा ’ एतद्धि व्याकरणम्’ विषयक एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया । आज के इस एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय, संस्कृत विभाग, बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ़्फ़रपुर, बिहार तथा समस्त श्रोताओं का स्वागत संस्कृत विभाग के अध्यक्ष तथा मानविकी एवं भाषा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. प्रसूनदत्त सिंह ने किया।      अपने वक्तव्य में प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय जी ने संस्कृत व्याकरण की महत्ता एवं विशिष्टता पर अपना गहन चिन्तन प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में प्रो. पाण्डेय ने व्याक्रियन्ते विविच्यन्ते व्युपाद्यन्ते.. से व्याकरण की व्युत्पत्ति बताते हुए व्याकरण की व्यावहारिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि संस्कृत व्याकरण में प्रकृति और प्रत्यय से निष्पन्न शब्द को ही साधु बताया। शिष्ट लोगों के द्वारा प्रयोग किये जाने के कारणों पर विचार करते हुए साध शब्दों की तार्किक और व्यावहारिक रूप से व्याख्या प्रस्तुत की। भर्तृहरि के वाक्यपदीय के मत ’शब्दब्

जागरूकता पैदा करने के लिए, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश

Image
मोतिहारी। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अहर्ता पात्र अभ्यर्थियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने चाणक्य परिसर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से अपने सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश कर रहा है, जो एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण एजेंसी है। यह देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण संस्थानों के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-22) को अपनाने से प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणात्मक अंतर आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह परीक्षा काठमांडू, नेपाल सहित देश के बाहर 12 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय में वैश्विक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो

हिंदी पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के 50 वर्ष पर मुंबई में राम मोहन पाठक का सम्मान

Image
सम्पादक के मस्तिष्क का कोई विकल्प नहीं वरिष्ठ पत्रकार, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के महामना मदनमोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 राम मोहन पाठक के पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य तथा योगदान के 50 वर्ष पूर्ण होने पर मुंबई में पत्रकारों तथा सभी पाँच शीर्ष पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रोफेसर पाठक का विशेष सम्मान किया गया। प्रतिष्ठित मुंबई प्रेस क्लब के वी0 टी0 स्थित हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई-महाराष्ट्र के प्रमुख पत्रकार संगठनों-मुंबई प्रेस-क्लब, मुंबई मराठी पत्रकार संघ, मुंबई मंत्रालय पत्रकार संघ, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों ने प्रोफेसर पाठक का सम्मान किया। सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रो0 राममोहन पाठक ने कहा कि पत्रकारिता की दुनिया में तकनीक की भूमिका चाहे जितनी बढ़ जाए, लेकिन संपादक के मस्तिक का कोई विकल्प नहीं है। प्रो0 पाठक ने मुंबई के पत्रकारों और हिंदी-भाषा-साहित्य से जुडे़ मुंबई के प्रमुख लोगों द्वारा प्रेस क्लब में अपने सम्मान में आयोजित समारोह के लिए आभार व्य

श्रीराम के आदर्शों को, युवा पीढ़ी को बताने की आवश्यकता-प्रो. आनंद प्रकाश

Image
मोतिहारी। श्रीराम हम सभी के रोम-रोम में है। उनका आदर्श चरित्र पूज्य और जीवन जीने की मार्ग प्रशस्त करता है। वह प्रातः स्मरणीय है । वह अखण्ड भारत भूमि के ऐसे महानायक है जिनका सम्पूर्ण जीवन हमें धर्म, अध्यात्म, राजनीति, परोपकार, पारिवारिक कर्तव्य, मित्रता आदि की गहरी समझ प्रदान करती है।  उक्त बातें श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक आयोजन चैता गायन एवं प्रबुद्ध समागम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनन्द प्रकाश, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी ने कहीं। भारद्वाज आश्रम, श्रीकृष्ण नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि आज हमें राम के आदर्शों को युवा पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। भारत को यदि पूरे विश्व में शीर्ष नेतृत्वकर्ता के रूप में पदस्थापित करना है तो हमें रामराज्य की संकल्पना को साकार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अधिक से अधिक होने चाहिए जिससे भारतीय प्राचीन गायन परम्परा और श्रीराम के आदर्शों के बारें में अधिक से अधिक लोगों को ज्ञात हो सकें।  चैता गायन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी के

मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा दीपा कुमारी का चयन प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के बैच 2019-2021 की छात्रा दीपा कुमारी का चयन पटना के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में बतौर रिपोर्टर हुआ है। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि दीपा कुमारी मेधावी विद्यार्थी थी। उसके द्वारा लिखे समाचार, लेख व फीचर अखबारों में समय-समय पर प्रकाशित होते थे। दीपा की कड़ी मेहनत, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं उसे चाहने वालों के आशीर्वाद से पटना के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के लिए चयन हुआ है। इससे विभाग और विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।  गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने इस सफलता पर कुमारी दीपा एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं शिक्षकों को बधाई दी। मीडिया अध्ययन विभाग की इस सफलता पर शिक्षकों एवं दीपा कुमारी द्वारा नव नियुक्त कुलपति को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। अपने आशीर्वचन में कुलपति जी ने कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग की तरफ से हफ्ते भर में यह दूसरी सफलता अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि मीडिया की तरफ

मीडिया अध्ययन विभाग की शोधार्थी रश्मि प्रकाश को राष्ट्रीय फैलोशिप पुरस्कार

Image
मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्य्यन विभाग की पीएचडी शोधार्थी रश्मि प्रकाश को दिसंबर 2020 और जून 2021 (मर्ज सत्र) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एनएफओबीसी) की योजना के तहत फेलोशिप पुरस्कार के लिए चुना गया है।   एनएफओबीसी समाज के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के उम्मीदवारों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें उन्नत अध्ययन और अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस पुरस्कार का उद्देश्य ओबीसी से संबंधित बेरोजगार छात्रों को फेलोशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में एम.फिल और पीएचडी डिग्री (पूर्णकालिक) के लिए उच्च अध्ययन कर सकें।   मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अंजनी कुमार झा के निर्देशन में रश्मि प्रकाश पीएचडी शोध कर रही हैं। अपने छात्र के इस उपलब्धि पर डॉ. झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने रश्मि प्रकाश को आगे बढ़त

गोलियों की गड़गड़ाहट से गूँजने वाले गाँव में सम्पन्न हुआ संस्कार भारती का सदानीरा उत्सव -2022

Image
संस्कार भारती, गोपालगंज बिहार द्वारा आयोजित सदानीरा उत्सव-2022, 26 मार्च को करवतही गाँव में सम्पन्न हो गया। ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रीय हित का चिंतन और मनन करने वाले लोगों का यह समूह वेद वाक्य " उप सर्प मातरं भूमिम्।" अर्थात जैसे भी हो मातृभूमि की सेवा कर का भाव रखकर कार्य करता है। गोपालगंज, बिहार के जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर करवतही गाँव जहाँ दस वर्ष पहले तक गूँजती थी गोलियों की गड़गड़ाहट वहाँ पर सदानीरा उत्सव का सम्पन्न होना और उसमें लेखन के समक्ष चुनौतीयाँ और हिन्दू इकोसिस्टम के बहाने बदलती तस्वीर जैसे विषयों पर विमर्श का होना इसको विशिष्ट बनाता है। प्रो. अरुण भगत जैसे बुद्धिजीवी लोगों के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के अनेक जिलों से युवा राष्ट्रवादी लेखकों के साथ साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और प्रयागराज विश्वविद्यालय से शोधार्थी युवा बच्चों की आयी भीड़ यह बताने के लिए काफी थी कि हिन्दुस्तान गाँवों तक पहुँचने लगा है। इस मौके पर साहित्य अकादमी समेत देश के अनेक बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य प्रो अरुण कुमार भगत, गोपालगंज के विधान पार्षद श्

विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण अनुसन्धान एवं बहुआयामी विकास रहेगी प्रथमिकता- प्रो. आनंद प्रकाश

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश का स्वागत समारोह विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में आयोजित हुई। ज्ञातव्य हो कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने 29, मार्च 2022 को विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर आनंद प्रकाश को कार्यभार सौंपा। प्रोफेसर आनंद प्रकाश जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा  निदेशक, चाणक्य परिसर एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता का भी कार्यभार संभाल रहे है। आदरणीय प्रो. आनंद प्रकाश के कुलपति नियुक्त होने के उपलक्ष्य में जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर के सभी शिक्षकों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. अर्तत्रणा पाल के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने अपनी प्रसन्नता के साथ-साथ संकायों की अपेक्षाओं को भी व्यक्त किया।    नवनियुक्त कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वह गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के साथ-साथ प्रयोगशाला, बुनियादी ढांचे ए