नोएडा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में प्रशिक्षण के लिए पाँच विद्यार्थियों का चयन

मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग की एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के पाँच विद्याथियों का एनसीआर नोएडा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) के लिए चयन हुआ है। जिसमें विकाश कुमार, शिवानी कुमारी, सलोनी कुमारी, चतुर्वेदी कुमार, पंकज कुमार पाण्डेय शामिल हैं। लगभग डेढ़ महीने तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग, एडिटिंग और प्रोडक्शन से सम्बन्धित विभिन्न आयामों की जानकारी विद्यार्थी प्राप्त करेंगे। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अंजनी कुमार झा ने इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और उनके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया में कैरियर बनाने वाले छात्रों को अकादमिक और फील्ड की पूर्ण जानकारी आवश्यक है। इंटर्नशिप से विद्यार्थियों में कौशल का विकास होगा जो उनके कैरियर को नया आयाम प्रदान करेगा। कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया विभाग निरन्तर अपनी उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा रहा है। उन्होंने पाँचों विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य पर विभ...