Posts

Showing posts from May, 2022

नोएडा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में प्रशिक्षण के लिए पाँच विद्यार्थियों का चयन

Image
मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग की एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के पाँच विद्याथियों का एनसीआर नोएडा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) के लिए चयन हुआ है। जिसमें विकाश कुमार, शिवानी कुमारी, सलोनी कुमारी, चतुर्वेदी कुमार, पंकज कुमार पाण्डेय शामिल हैं। लगभग डेढ़ महीने तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग, एडिटिंग और प्रोडक्शन से सम्बन्धित विभिन्न आयामों की जानकारी विद्यार्थी प्राप्त करेंगे। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अंजनी कुमार झा ने इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और उनके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया में कैरियर बनाने वाले छात्रों को अकादमिक और फील्ड की पूर्ण जानकारी आवश्यक है। इंटर्नशिप से विद्यार्थियों में कौशल का विकास होगा जो उनके कैरियर को नया आयाम प्रदान करेगा। कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया विभाग निरन्तर अपनी उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा रहा है। उन्होंने पाँचों विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य पर विभ

एमजीसीयू में प्रवेश लेने के अर्ह इच्छुक अभ्यर्थी cucet.nta.nic.in पर जाकर पंजीकरण करें

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET-2022 के माध्यम से अपने सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया संपादित कराने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की तरफ से यह नई पहल विद्यार्थियों के व्यापक हित में ध्यान रखकर किया गया है। पूर्व में विश्वविद्यालय स्वयं ही सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न करती रही है। एनटीए एक स्वतंत्र, स्वायत्त और स्व-निरंतर प्रीमियर परीक्षण एजेंसी है जो उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने समाचार पत्रों को बताया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय 21 विषयों जैसे वाणिज्य, प्रबंधन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, मीडिया अध्ययन, शैक्षिक अध्ययन, में स्नातकोत्तर कार्यक्रम चला रहा है। साथ ही अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, अर्थशास्त्र, गांधीवादी और शांति अध्ययन, राजनीति

आत्मानुशासन से ही राष्ट्र का नव निर्माण सम्भव -कर्नल डॉ. राजेश कुमार

Image
मोतिहारी। महात्मा गान्धी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मानविकी और भाषा संकाय द्वारा रविवार को ‘ई-शासन एवं आपदा प्रबन्धन’ विषयक एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन तथा उद्घाटन चाणक्य परिसर के राजकुमार शुक्ल सभागार में दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर महात्मा गान्धी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचीव प्रो. राजीव कुमार, झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय राँची के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. राजेश कुमार, मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष तथा संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, मैडम राजेश डॉ.अरुणिमा सिंह, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विमलेश कुमार संस्कृत विभाग के वरिष्ठ सह-आचार्य डॉ. श्याम कुमार झा, सहायक-आचार्य डॉ.विश्वेश वाग्मी तथा अनेक विभाग के आचार्य एवं शोध छात्र उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गान्धी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचीव प्रो. राजीव कुमार तथा कार्यक्रम के समन्वयक मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष तथा संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । उह्नोंने डॉ. राजेश का परिचय बताते हुए कहा कि वे 3

शोधार्थी के जेआरएफ से एसआरएफ के लिए आयोजित हुई बैठक

Image
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत सत्र: 2019-20 के पीएच.डी. शोधार्थी विकाश कुमार की जेआरएफ फेलोशिप के एस.आर.एफ.(Senior Research Fellowship)अपग्रेडेशन हेतु ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शोध प्रगति के निरीक्षण हेतु गठित मूल्यांकन समिति के बाह्य विशेषज्ञ के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. अनुराग दवे, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्रबंधन विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. सपना सुगंधा तथा मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा सहित विभाग के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। यूजीसी के नियमों के अनुसार पीएच.डी. पाठ्यक्रम में पंजीयन की तिथि से लेकर जे.आर.एफ.(Junior Research Fellowship) की 2 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के पश्चात विभाग द्वारा शोध प्रगति के निरीक्षण हेतु कुलपति जी के द्वारा एक तीन सदस्यीय मूल्यांकन समिति का गठन किया जाता है जिसके समक्ष शोधार्थी को अपने दो वर्ष के शोध की प्रगति प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। समिति द्वारा शोध प्रगति से संतुष्ट होने के

संस्कृत विभाग ने दी पद्मश्री रमाकान्त शुक्ल को श्रद्धांजलि

Image
संस्कृत जगत् के दो मूर्धन्य विद्वानों प्रो. रमाकान्त शुक्ल एवं प्रो. भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी ‘वागीश शास्त्री’  का देहावसान होना संस्कृत जगत् में अपूरणीय क्षति है। इन दोनों महान्  विभूतियों को श्रद्धांजलि देने हेतु महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा संकायाध्यक्ष  प्रो. प्रसून दत्त सिंह के निर्देशन में शोक सभा का आयोजन किया गया। संस्कृत एवं हिन्दी जगत् में ख्यातिलब्ध दोनों विद्वानों एवं उनके योगदानों का उल्लेख करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने बताया कि ये दोनों विद्वान अपनी अमरकृतियों से ही अमर रहेंगे। प्रो. सिंह ने बताया कि आचार्य रमाकान्त शुक्ल ज्ञानवृद्ध होने के साथ साथ अत्यंत ही उदार प्रवृति के थे। उनका व्यक्तित्व अत्यंत ही सरल, सहज और सौम्य था। वे संस्कृत एवं हिन्दी जगत् में अपनी कृतियों के साथ ही अपने व्यक्तित्व के कारण भी समादृत हुए।           विभाग के सह-आचार्य डॉ. श्याम कुमार झा ने  प्रो. रमाकान्त शुक्ल एवं वागीश शास्त्री के भौतिक शरीर छोड़ने पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा प्रो. रमाकान्त शुक्ल को स्मरण करते हुए उनकी क

दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए शोध पत्र चयनित

Image
मोतिहारी। दुबई में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित मणिपाल इंटरनेशनल मीडिया रिसर्च कॉन्फ्रेंस-2022 (एमआईएमआरसी) के लिए मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी की पी-एच. डी. शोधार्थी गुंजन शर्मा और विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र का शोध पत्र संयुक्त रूप में चयनित हुआ है। 31 मई 2022 को दुबई में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय 'सस्टेनेबिलिटी, क्लाइमेट चेंज एंड द मीडिया' है।  शोधपत्र के को-ऑथर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 'मीडिया एंड द एनवायर्नमेंटल अवेयरनेस (इन स्पेशल रेफरेन्स टू सोशल मीडिया) विषयक शोध पत्र चयनित हुआ है, जिसकी प्रस्तुति शोध पत्र की ऑथर गुंजन शर्मा 31 मई, 2022 को पीपीटी के माध्यम से करेंगी। मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने विभाग एवं विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र और गुंजन शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी के

रोम और न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए क्रमशः शोधार्थी संदीप और सर्वेश्वर का शोधपत्र चयनित

Image
एमजीसीयूबी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के पीएचडी शोधार्थी है दोनों शोध छात्र मोतिहारी। राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो शोध छात्रों संदीप कुमार गुप्ता और सर्वेश्वर पांडे, जो राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजीव कुमार के अंतर्गत पी.एच.डी. कर रहे हैं, के रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में स्वीकृति किया गया है। संदीप कुमार गुप्ता का पेपर रोम (इटली) में हो रहे सस्टेनेबल ब्लू इकोनामी कॉन्फ्रेंस में स्वीकृत किया गया है। जबकि सर्वेश्वर पांडे का रिसर्च पेपर न्यूयॉर्क अमेरिका में हो रहे 12th इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फूड स्टडीज में स्वीकृत किया गया है। इस लेख के माध्यम से संदीप गुप्ता भारत में सतत नीली अर्थव्यवस्था के लिए बिहार में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बाजार की संभावनाओं को बताएंगे, जबकि सर्वेश्वर पांडे कोविड-19 के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में भारत सरकार की नीति की जांच पड़ताल करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने दोनों शोधार्थियों और शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्हो