Posts

Showing posts from April, 2023

केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने चलाया जागरुकता अभियान

Image
  17 अप्रैल, 2023। मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी की नामांकन जागरूकता समिति के प्राध्यापकों द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के महाविद्यालयों का दौरा किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ श्याम कुमार झा के नेतृत्व में समिति ने लंगट सिंह महाविद्यालय, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय तथा रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय का दौरा किया। ध्यातव्य है कि CUET के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में नामांकन होता है। 21 विषयों में स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विज्ञापन निकाला है। इनमें एम टेक (कम्प्यूटर साइंस), वाणिज्य, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, गाँधी एवं शांति अध्ययन, हिन्दी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, राजनीतिशास्त, लोक प्रशासन,संस्कृत,समाज कार्य, प्रबंधन विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान , जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी एवं जंतु विज्

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाकपा माले ने सांप्रदायिक उन्माद - हिंसा के खिलाफ निकाला सदभावना - एकजुटता मार्च

Image
अंबेडकर जयंती पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने लिया फासीवाद मिटाने और लोकतंत्र बचाने का संकल्प मोतिहारी,14अप्रैल2023 11अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तक सांप्रदायिक हिंसा और उन्माद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी शहर में सद्भावना - एकजुटता मार्च निकाला और बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा कचहरी चौक पर सभा आयोजित कर फासीवादी मोदी सरकार के हमले से संविधान,लोकतंत्र और देश को बचाने का संकल्प लिया।मार्च स्टेशन रोड स्थित चरखा पार्क से शुरू होकर सदर हॉस्पिटल चौक होते हुए कचहरी चौक तक गया।मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव प्रभुदेव यादव,राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव,जिला कमिटी सदस्य रूपलाल शर्मा,जीतलाल सहनी,भाग्यनारायण चौधरी,राघव साह,राजकुमार शर्मा,उपेंद्र सहनी,मोहन राम,भोला साह,राजेश कुमार,दिनेश कुशवाहा,शबनम खातून,विशेश्वर कुशवाहा,अशोक कुशवाहा, ललन यादव,मोहम्मद इसराफिल,अतिउल्लाह मियां,अधिवक्ता रंजन कुमार,अनुराग कुमार आदि नेताओं ने किया।सभा की अध्यक्षता भैरव दया

विश्वविद्यालय अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छूने के साथ नए गौरव को करेगा प्राप्त : डॉ. महेश शर्मा

Image
मोतिहारी।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव और परिसर निदेशक प्रो. आंतत्राण पाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में कुलाधिपति एवं माननीय कुलपति का विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक संवाद भी हुआ। चांसलर ने महात्मा की कर्मभूमि के रूप में चंपारण के महत्व पर प्रकाश डाला और सत्य, अहिंसा, करुणा और दया के गांधीवादी मूल्यों को शामिल करने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि ये सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और आज दुनिया के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। डॉ. महेश शर्मा ने भी उम्मीद जताई कि नए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुएगा और नए गौरव को  प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि गाँधी की कर्मभूमि में स्थापित यह विश्वविद्यालय अपने विजन को प्राप्त करेगा और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचाना जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशानिक अधिकारी,

जनसंचार सिद्धान्त व प्रतिरूप पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा द्वारा लिखित पुस्तक जनसंचार सिद्धान्त और प्रतिरूप का विमोचन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। विमोचन जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर के कुलपति कार्यालय में सम्पन्न हुई।  डॉ. झा की पुस्तक का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंचार की महत्ता आज दिन-प्रतिदिन व्यापक होता जा रहा है। पुस्तक में जनसंचार के सैद्धांतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है जो पत्रकारिता एवं जनसंचार के अध्येताओं व विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी। उन्होंने डॉ. झा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रसन्नता की बात है। वर्तमान में डॉ. झा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। डेढ़ दशक से अधिक का शिक्षण अनुभव तथा नवभारत, स्वदेश, दैनिक भास्कर सहित विभिन्न समाचारपत्रों में कार्यकारी संपादक और समाचार समन्वयक आदि पदों पर कार्य करने का

विश्वविद्यालय परिसर का ढांचागत विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : कुलपति

Image
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने सोमवार प्रातः गाँधी भवन परिसर में स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा परिसर का परिभ्रमण किया। कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के निवर्तमान प्रभारी कुलपति प्रो. आनन्द प्रकाश व गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने भी गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने कुलपति महोदय का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रोफेसर श्रीवास्तव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच् .यू) के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत होने के साथ ही  कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।  देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों में विशेष व्याख्यान देने के साथ ही इन्हें यूजीसी कैरियर अवार्ड भी मिल चुका है । उन्होंने भारत तिब्बत सहयोग मञ्च में भी काम किया है ।  कुलपति ने कहा कि गाँधी भवन परिसर का ढाँचागत विकास तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । लम्बे समय बाद स्थायी कुलपति के आने से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, क