Posts

Showing posts from June, 2022

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर स्थित गांधी भवन में शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों  और विद्यार्थियों की उपस्थिति में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध योग गुरु श्री. वीरेंद्र कुमार ने योग आसनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथियों एवं योग गुरु का औपचारिक स्वागत संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.श्याम कुमार झा ने किया।  मुख्य अतिथि अशोक कुमार, कमांडेंट होमगार्ड द्वारा  प्रेरक भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और एक खुशहाल और पूर्ण जीवन जीने में योग की भूमिका के बारें में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय ज्ञान और स्वास्थ्य परम्परा का अभिन्न हिस्सा है। इससे हम खुशहाल और आरोग्य जीवन जी सकते है। विभिन्न आसनों के बारें में योग गुरु ने बताया और उसका अभ्यास भी कराया।  कार्यक्रम में  विश्वविद्यालय  ओएसडी (प्रशासन) डॉ. सचिदानंद जी,  डॉ सुनील कुमार और हिंदी अधिकारी श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों, अधिकारियों, विद्या

यजत आचार्य को क्यूब प्रतियोगिता में एक्सीलेंस गोल्ड मेडल अवार्ड

Image
  मोतिहारी। क्यूब फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के तत्वावधान में लखनऊ में अंतराष्ट्रीय क्यूब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव के सुपुत्र यजत आचार्य श्रीवास्तव (कक्षा 9) ने सहभागिता की। इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यजत को एक्सीलेंस गोल्ड मेडल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।  यजत आचार्य इसके पहले नासा द्वारा आयोजित कोर्सों में अपना झंडा बुलंद कर चुके है। यजत की प्रारम्भिक शिक्षा शांतिनिकेतन एव डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मोतिहारी से हुई। यजत की यह उपलब्धि समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत है। यजत का मानना है कि वर्तमान में विद्यार्थी अपने समय को वीडियो गेम जैसे असृजनशील खेलों में बर्बाद करते है बावजूद इसके की अपना कीमती समय सृजनशील खेलों में उपयोगी बनाते हुए अपना, परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश कुलसचिव, सचिदानंद सिन्हा, समस्त परिसर निदेशक वरिष्ठ शिक्षकों, सहायक आचार्यों ए

नाबार्ड व कृषक विकास समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
मोतिहारी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाबार्ड और कृषक विकास समिति के सयुंक्त तत्वाधन में चिलवनिया, मोतिहारी में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नाबार्ड डीडीएम आनंद अतिरेक ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग की महत्ता के बारे में अवगत कराया। उन्होने सभी को बताया कि योग की उत्पत्ति भारत से हुई है और वर्तमान युग में जब पश्चिम देश योग को अपना रहे हैं, वहीं अपने देश मे लोगों को योगासनों के लाभों के बारे में बताने की अति आवश्यकता है। उन्होने बताया कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए इस दिवस को मनाते हैं। आनंद ने बताया कि योग का महत्व कोरोना काल में और अधिक बढ़ गया। जब कोविड लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते तब लोगों ने मन को शांत रखने और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घर पर ही योगाभ्यास किया। उन्होने ये बताया कि इस साल योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity) है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने उपस्थित

कल से नगर निगम के कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हडताल

मोतिहारी। नगर निगम मोतिहारी के कर्मचारियों के संगठन के कार्य कारिणी कमिटी की बैठक में सोमावर  से अनिश्चित कालीन हडताल करने का निर्णय लिया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि अनिश्चित कालीन हडताल के लिए जिला प्रशासन व प्रशासक सह जिला पदाधिकारी पुर्वी चम्पारण मोतिहारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को 30-03-22 व 17-05-22के पत्र तथा संगठन के पत्रो पर कोई संवेदना नहीं दिखाया। ये अधिकारी बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। बि.रा.स्था. निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ईकाई नगर निगम मोतिहारी के सचिव भाग्य नारायण चौधरी ने इस पर दुख व्यक्त किया। तथा इसे नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन का अलोकतांत्रिक और तानाशाही पुर्ण कार्य माना गया।     बताया जाता है कि 28जनवरी 20 को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के कक्ष में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं संग ठन के पदाधिकारी के साथ समझौता हुआ था जिसका अनुपालन अब तक नहीं हो पाया है और कई बार प्रदर्शन धरना, कार्य बहिष्कार और वार्ता के प्रयास करने पर एफ़ आई आर दर्ज करना आदि तानाशाही, मनमानी, असंवेदनशीलता, अलोकतांत्रिक

सर्वेक्षण करने डीआरडीए व मनरेगा डीपीओ सह केविवि की प्रशिक्षु टीम पहुंची

Image
ग्रामीण विकास कार्यों में अव्वल : डीआरडीए मोतिहारी। जिला प्रशासन की ओर से जिले में विकास हेतु कई अभियान चल रहे हैं। इसमें गार्जियंस ऑफ चंपारण व अमृत सरोवर अभियान भी चल रहे है। पुराने वृक्ष को सरंक्षित व सामुदायिक अपनापन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वही अमृत सरोवर में पोखर को पुर्नजीवित व सौंदर्यीकरण पर काम किया जा रहा है। चिरैया के मिरपुर गाँव में स्थित निर्माणधीन “झमन साह” पोखरा, जिसके सर्वेक्षण हेतु डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन, डीपीओ मनरेगा अमित कुमार उपाध्याय एवं के०वी० वी० के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं विकास, अमर्त्य, अंकित, पूजा एवं तान्या पहुँची, पोखर के देखभाल करने वाले राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह पोखर उनके परदादा एवं पूर्व मुखिया (चंद्रदेव प्रसाद) के दादा द्वारा बनावाया गया था तत्पश्चात सरकार ने अमृत सरोवर के तहत इसके सौंदर्यीकरण पे कार्य करने लगी।  पीओ चिरैया ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि पवन जयसवाल (पूर्व चेयरमैन) द्वारा जिम बनवाने का कार्य किया जाना है वही लाल बाबू प्रसाद (विधायक) श्री घाट बनवाने हेतु इक्षुक है। इस पोखर के निकट बहुत से पुराने वृक्ष (ग

मीडिया अध्ययन विभाग के 03 और विद्यार्थियों का इंटर्न दिल्ली और पटना के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में

Image
मोतिहारी I महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत एमए चतुर्थ सेमेस्टर की प्रकृति का इंटर्नशिप हेतु  चयन दिल्ली की प्रतिष्ठित समाचार चैनल 'न्यूज नेशन' में और मोनिका कुमारी का मुजफ्फरपुर के दैनिक भास्कर अखबार में हुआ है I वहीं बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर की स्मृति मिश्रा का इंटर्नशिप दैनिक जागरण, पटना के लिए हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थी लगभग डेढ़ महीने तक चयनित संस्थानों में रिपोर्टिंग, एंकरिंग, एडिटिंग और अन्य तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे विद्यार्थियों की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग के अधिकांश विद्यार्थी नोएडा, नई दिल्ली, पटना, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बड़े मीडिया संस्थानों में इंटर्नशिप कर रहे है जो उनके कैरियर के लिए सहायक सिद्ध होगी I उन्होंने विभागाध्यक्ष सहित विभाग के शिक्षकों को इसका श्रेय देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I  मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने प्रशिक्षण प

विहंगम योग समारोह मूर्ति संकल्प यात्रा का आयोजन

Image
वाराणसी। स्वर्वेद महामंदिर धाम उमराहा, वाराणसी द्वारा विहंगम योग समारोह मूर्ति संकल्प यात्रा का आयोजन कटिहार में किया जा रहा है। यह समारोह 9 जून 2022 को शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रवर रेलवे संस्थान के मैदान डीआरएम ऑफिस के बगल में किया जाना है। इस यात्रा का उद्देश्य विहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सदाफल देव जी महाराज की 135 फुट ऊंची मूर्ति का निर्माण वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में होना है। इस अवसर पर पूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी से जय स्वर्वेद कथा का वाचन होगा। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व वाराणसी दौरे पर देश के माननीय प्रधानमंत्री अपनी संसदीय क्षेत्र की यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में निर्माण कार्य का अवलोकन कर चुके है।विशालतम साधना केंद्र, आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण का निर्माण कार्य सतत रूप से जारी है। विहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सदगुरू सदाफलदेव महाराज के प्रति उन्होंने अपनी आस्था जाहिर की थी। स्वामीजी की गहन साधना से दिव्य ज्ञान के रूप में "स्वर्वेद महाग्रंथ" हमसबको प्राप्त हुआ है। वह समाज को सर्वांगीण विकास की ओर अग्रस

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रम के मीडिया अध्ययन विभाग में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

Image
देश का सबसे तेजी से उभरता मीडिया अध्ययन विभाग एमजीसीयूबी 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सहित मीडिया अध्ययन विभाग में प्रवेश के लिए *ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया* प्रारम्भ हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रकिया में *आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022* है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन *राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)* द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट *www.cuet.nta.nic.in* या www.mgcub.ac.in पर उपलब्ध हैं।  मीडिया अध्ययन विभाग में इस वर्ष *कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022* के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। पीजी डिग्री में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।  मीडिया अध्ययन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विभाग के पास उच्च अनुभव युक्त शिक्षकों की टीम है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त