अमेरिकी दार्शनिक नेल नोडिंग के प्रथम पुण्यतिथि पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग, शिक्षा संकाय के तत्वाधान में अमेरिकी दार्शनिक नेल नोडिंग के प्रथम पुण्यतिथि पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया। जिसका विषय ‘नेल नोडिंग केयर इथिक्स एंड कांफ्युसीनिज्म रेन इथिक्स’ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजय श्रीवास्तव एवं मुख्य वक्ता डा. टेरसा ची व्वा शी प्रोविडेंस विश्वविद्यालय ताइवान से थी। शुभारंभ सुप्रभा डे द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने की। अध्यक्षीय उद्बोघन में कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में केयर एजुकेशन की विचारधारा पहले से विद्यमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रारंभिक शिक्षा में ‘बाल वाटिका’ की संकल्पना जहां एक शिक्षक विद्यार्थियों पर ध्यान केंद्रित करके भावात्मक, ज्ञानात्मक और शारीरिक क्षमता का विकास करेगा। विषय प्रवर्तन संकायाध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि...