Posts

Showing posts from January, 2022

स्वातंत्र्योत्तर भारत में गाँधी दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन

Image
मोतिहारी। राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में स्वातंत्र्योत्तर भारत में गाँधी दर्शन विषयक इ-संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया .  कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तिलक स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने की. विशिष्ट वक्ता के तौर पर अहिंसा एवं शांति अध्ययन विभाग, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनू,  राजस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल धर की उपस्थिति रही.  विषय प्रवर्तन करते हुए राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. साकेत रमण ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया. डॉ. साकेत रमण ने महात्मा गाँधी के चंपारण आगमन एवं चंपारण सत्याग्रह के विषय पर प्रकाश डाला. डॉ. रमण ने कहा की बापू  देवलोकगमन के पश्चात भी एक सर्वमान्य व्यक्तित्व के रूप में विद्यमान हैं . बापू ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजी शासन को भी भारत से उखाड़ फेकने का कार्य किया.  डॉ. साकेत रमण ने कहा कि महात्मा गाँधी की रचनाएं जैसे कि सत्य के साथ मेरे प्रयोग के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन क

गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति से सराबोर 750 मिनट के ऑनलाइन कार्यक्रम का संस्कार भारती‌ बिहार प्रदेश ने किया आयोजन

Image
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 750 मिनट की सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रस्तुति  17 जिलों के कलाकारों ने लिया भाग 5 सांस्कृतिक समूहों के कलाकारों की हुई प्रस्तुति पटना:  स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कार भारती बिहार के द्वारा 750 मिनट का ऑनलाइन लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कला के क्षेत्र में एक नई रचना प्रस्तुत की है. इस आयोजन में कला और साहित्य जगत के जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. यह कार्यक्रम सुबह 10:30 से शुरू होकर रात्रि के 11 बजे तक लगातार 750 मिनट तक चला. जिसमे बिहार के 17 जिलों के कलाकारों ने एक से बढ़कर के प्रस्तुति दी. जिसमे विभिन्न जिलों और पांचों सांस्कृतिक समूहों बज्जिका, भोजपुरी, मैथिली, मगही और अंगिका भाषाओं में गायन, नृत्य,लोकधुन के संग कवि सम्मेलन का भी रंग देखने को‌ मिला।    कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर संस्कार भारती बिहार के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कला और साहित्य के साधकों को शुभकामनाएं देते हुए संस्कार भारती के द्वारा कलाकारों और कला के उत्थान के लिए किए

स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य विषयक ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन

Image
  स्वतंत्रतान्दोलन में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य का योगदान अविस्मरणीय : अच्युतानंद मिश्र 29 जनवरी,2022 (शनिवार) मोतिहारी। संस्कार भारती, बिहार प्रदेश द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य" विषयक ऑनलाइन परिचर्चा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति एवं देश के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र ने की।  ई–परिचर्चा में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रोफेसर एवं हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय की निदेशक प्रो. कुमुद शर्मा थी। विषय प्रवर्तन प्रो. अरुण कुमार भगत, सदस्य लोक सेवा आयोग, बिहार ने किया। सानिध्य एवं संयोजन संस्कार भारती, बिहार के संगठन मंत्री वेद प्रकाश जी का प्राप्त हुआ। ई-परिचर्चा का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की।    अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्कार भारती, बिहार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री अच्युतानंद मिश्र कहा कि " स्वाधीनता आंदोलन के समय

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग में अंडरस्टैंडिंग सिनेमा पर आयोजित हुई एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

Image
दृश्य प्रधानता व संयोजन है सिनेमा की प्राथमिक भाषा: प्रो०अनुराग दवेस्क पत्रकारिता विभाग की तरफ से "शनिवार वार्ता" के रूप में आयोजित हुई विशेष व्याख्यान श्रृंखला वाराणसी, 29 जनवरी।  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग की तरफ से "अंडरस्टैंडिंग सिनेमा" विषय पर एकदिवसीय विशेष व्याख्यान सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसम्प्रेषण विभाग के प्रो० अनुराग दवे ने विद्यार्थियों को सिनेमा के विभिन्न दृश्य संयोजन, शॉट्स, भाषा और समय व स्थान से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने सिनेमा में उपयोग किये जाने वाले शॉट, सीन व संयोजन को विभिन्न उदाहरणों के साथ समझाते हुए बताया कि सिनेमा की प्रमुख भाषा दृश्य है, जिसमें समय व स्थान की अपनी उपयोगिता है जिसे संयोजन से ही पूरा किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों को हाई एंगल, लो एंगल, पीओवी एंगल, एस्टेब्लिश्ड व डच एंगल जैसे शॉट्स की भी जानकारी दी गई।   इस एकदिवसीय वर्कशॉप को जनसंचार विभाग ने अपने साप्ताहिक "शनिवार वार्ता&quo

स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य विषयक ई-परिचर्चा का होगा आयोजन

Image
मोतिहारी। संस्कार भारती, बिहार प्रदेश द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 29 जनवरी, 2022 (शनिवार) को सांय 5:30 से "स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य" विषयक ऑनलाइन परिचर्चा का अयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति एवं वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र करेंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रोफेसर एवं निदेशक, हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय की प्रो. कुमुद शर्मा होंगी। इस परिचर्चा में सानिध्य एवं मार्गदर्शन बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार के माननीय सदस्य प्रोफेसर अरुण कुमार भगत का प्राप्त होगा।  कार्यक्रम के संयोजक भोजपुरी सांस्कृतिक समूह, संस्कार भारती, बिहार के सह संयोजक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र है। मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि यह परिचर्चा संस्कार भारती के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारित किया जाएगा। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य के विविध आयामों पर स

सीधे बैंक खातों में बिहार सरकार भेजेगी राशि

मोतिहारी। इसमें एक करोड़ 37 लाख साठ हजार रुपये से जिला परिषद अध्यक्ष / उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आवंटित किया गया है। छह करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपये से पंचायत समिति के प्रमुख और उप प्रमुख एवं सदस्यों के लिए दिया गया है। 32 करोड़ रुपये मुखिया/उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के भत्ता भुगतान किया जाएगा। इसी तरह 32 करोड़ रुपये ग्राम कचहरी के सरपंच/उप सरपंच एवं पंचों को बैंक खातों में भेजा जाएगा।।  जानें कितने रुपये हर महीने आएंगे खाते में गौरतलब है कि बिहार सरकार विकास के मद में हर महीने राशि भेजती है। इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष को 12,000 रुपये, उपाध्यक्ष को 10,000 रुपये, प्रमुख को 10,000 रुपये, उप प्रमुख को 5,000 रुपये, मुखिया को 2,500 रुपये, उप मुखिया को 1,200 रुपये, सरपंच को 2,500 रुपये, उप सरपंच को 1,200 रुपये, जिला परिषद सदस्य को 2,500 रुपये, पंचायत समिति सदस्य को 1,000 रुपये, वार्ड सदस्य एवं पंच को पांच-पांच सौ रुपये सरकार प्रति माह भत्ता देती है। जारी राशि से 15 दिसंबर 2021 तक के बकाया मासिक भत्ता को शीघ्र देने का निर्देश बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दिए हैं।

सामूहिक प्रयास से कठिन लक्ष्य प्राप्त करना संभव:-उमेश कुमार सिंह

Image
मोतिहारी। प्रबंध विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ई-विद्या सीरीज अन्तगर्त टीम बिल्डिंग विषय व्याख्यान में आमंत्रित प्रतिष्ठित वक्ता श्री उमेश कुमार सिंह , मुख्य सर्तकता अधिकारी, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, मुम्बई, महाराष्ट्र ने अपने उद्बोधन में कहा, वर्तमान समय में कुशल प्रबन्धन एवं नेतृत्व से ही अपने उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपसी समझ और स्वयं-अभिप्रेरण बहुत आवश्यक है। उन्होनें वास्तविक समय पर सही नेतृत्व, प्रबन्ध निर्देशन और निर्णय को प्रबन्धन एवं संचालन के लिए टीम प्रबन्धन के सिद्धान्त को आवश्यक बताया। प्रबन्ध संचालन एवं तौर-तरीके के लिए वन-फंन्शनल कार्यपद्धति तथा संगठन के अन्दर एक अच्छे नेतृत्व के लिए टीम पारदर्शिता को भी आवश्यक बताया। श्री सिंह ने कहा, टीम सदस्यों के व्यवहार एवं व्यक्तिगत कान्फ्लिक्ट को कम करके ही अपने लक्ष्यो को प्राप्त कर सकते है एवं संगठन का विकास कर सकते है। उन्होनें टीम वर्क के लिये सेल्फ रिफ्लेक्शन को भी आवश्यक बताया जो हमारी अपनी संज्ञानात्मक, भावनात्मक और व्यवहारिक प्रक्रियाओं को देखने और मूल्यांकन करने की क्षमता है। श्री सिंह ने कह

क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

Image
पूर्व विधानसभा, ढाका प्रत्याशी अभिजीत सिंह नेता जी सुभाष चंद्र बोस व महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करते घोड़ासहन। स्थानीय गैस गोदाम के निकट स्थित निजी कार्यालय परिसर में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की 425वी पुण्यतिथि एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने दोनो महान पुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता पर प्रकाश डाला।  इस दौरान क्षत्रिय समाज के नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि महारणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मातृभूमि के लिए तत्पर थे।यही कारण है कि आज भी हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर गौरवान्वित महसूस करते हैं।उन्होंने कहा कि उनका शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है। उनके आर्दशों को आज की युवा पीढ़ी अपनाए और उनका अनुसरण करें। अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। उनका शौर्य और स्वाभिमान की कहानी आज की नई पीढ़ियों तक पहुंचे इसके लिए हमें ऐसे आयोजन लगातार कर

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्वाभिमान सह विजयोत्सव दिवस का हुआ आयोजन

Image
मोतीहारी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वी चम्पारण ने परम प्रतापी, वीरता के पर्याय एवं स्वाधीनता के उदाहरण महाराणा प्रताप जी के शौर्य के स्मृति में स्वाभिमान सह विजयोत्सव दिवस मनाया। मोतिहारी स्टेशन के नजदीक डाकबंगला चौराहा स्थित महाराणा प्रताप जी के मूर्ति पर संगठन के तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके नमन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेश सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के प्रति राष्ट्रप्रेम कूट-कूट कर भरा था. महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की. महलों को छोड़ जंगलों में रहे और घास की रोटी खाना स्वीकार किया. श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायक है। राष्ट्र –प्रेम और स्वाधीनता के सच्चे अर्थों को के साथ महाराणा प्रताप ने अपना जीवन व्यतीत किया।  वही इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्

युवा संगठन ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई

Image
मोतिहारी। आज सुभाषचंद्र बोष की जयंती पर युवा संगठन द्वारा नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में बैठक कर स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो का भारत बनाने की चर्चा हुई। जिसकी शुरुआत चम्पारण करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा संगठन के अध्यक्ष रंजीत गिरि ने किया। श्री गिरि ने नेताजी बोस को नमन करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि चम्पारण की ऊर्जावान भूमि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा संगठन का विस्तार जरूरी है। जिसको लेकर अगले रविवार को युवा संगठन का विस्तार होगा जिसमें मैं चम्पारण के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि युवा संगठन से जुड़कर चम्पारण से ऐतिहासिक कार्य का निमित बने। मौके पर अधिवक्ता अलोक रंजन तिवारी, सुजीत कुमार ठाकुर , संजय श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, दीपक कश्यप, विकास कुमार, सतीश कुमार, सत्रुधन कुमार, आशु भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

जार्ज ऑरवेल की पुण्यतिथि पर ‘लोकतान्त्रिक भावना और जार्ज ऑरवेल’ विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्ववविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग द्वारा जार्ज ओरवेल की ७१ वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ‘लोकतान्त्रिक भावना और जार्ज ओरवेल’ विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का औपचारिक स्वागत एव परिचय संकायाध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि अंग्रेजी साहित्य के इतने बड़े साहित्यकार का जन्म चंपारण की पावन भूमि पर हुआ परन्तु दुर्भाग्य इस बात का है कि हमारी युवा पीढ़ी उनके बारे में नहीं जानती, उन्होंने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को जार्ज ओरवेल के आदर्शों से परचित कराया जाय| उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल से मै, जार्ज ओरवेल के परिवार, ओरवेल फाउंडेशन, ओरवेल सोसाइटी से सतत संपर्क में हूं और ओरवेल के विचारों के प्रचार-प्रसार की दिशा में हम साझा कार्यक्रम के लिए निरंतर प्रयासरत है| कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन जार्ज ओरवेल के चिंतन पर अपना एम. फिल. शोधकार्य करने वा

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग में फैक्ट चेक पर आयोजित हुई एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

Image
पत्रकारिता में तथ्य सत्यापन तथ्य संकलन से ज्यादा महत्वपूर्ण: डॉ अर्चना कुमारी पत्रकारिता विभाग की तरफ से "शनिवार वार्ता" के रूप में आयोजित हुई विशेष व्याख्यान श्रृंखला वाराणसी: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग की तरफ से "फैक्ट चेक व फेक न्यूज़" विषय पर एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना कुमारी ने विद्यार्थियों को तथ्य सत्यापन से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने मीडिया में प्रसारित खबरों की पुष्टि के लिए विभिन्न वेबसाइट की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने फेक न्यूज़, फेक इमेज व वीडियो से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी सत्र में पूरा किया।   एकदिवसीय वर्कशॉप को जनसंचार विभाग ने अपने साप्ताहिक "शनिवार वार्ता" के तहत आयोजित किया। वर्कशॉप के संयोजक प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष व डीन, जनसंचार विभाग, समन्वयक डॉ अविनाश चन्द्र सुपकर रहे। अतिथि का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव शाह व ईशान त्रिपाठी

डॉ. अनिल प्रताप गिरि साहित्य अकादमी की संस्कृत सलाहकार समिति के सदस्य नामित

Image
मोतिहारी।भारत सरकार की सर्वोच्च साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी (राष्ट्रीय साहित्य संस्थान),नई दिल्ली ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के संस्कृत विभाग के सह-आचार्य डॉ.अनिल प्रताप गिरि को एक वर्ष के लिए अपनी संस्कृत सलाहकार समिति के माननीय सदस्य के रूप में नामित किया है।डॉ. गिरि, माननीय सदस्य के रूप में 31 दिसंबर 2022 तक साहित्य अकादमी को अपनी बहुमूल्य सेवाएँ एवं अकादमिक परामर्श प्रदान करेंगे।  संस्कृत परामर्श समिति के सदस्य के रूप में नामित होने पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने डॉ.अनिल प्रताप गिरि को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि मेरे द्वारा नव स्थापित संस्कृत विभाग अपनी मेधा एवं परिश्रम से दिनानुदिन यश एवं प्रतिष्ठा के शिखर पर प्रवर्तमान है। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का संस्कृत विभाग संस्कृत के क्षेत्र में अपनें विशिष्ट योगदान के कारण संपूर्ण स

डा. अंसुइया नैन आईसीसीएसआर पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए चयनित

Image
मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के शोधार्थी डा. अंसुइया नैन को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई. सी. एस. एस. आर) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप प्रदान की गई है। उन्हे यह उनकी शोध कार्य विषय "अचीविंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स थ्रू योगक्षेम: एन इंक्वायरी इंटू इंडियन संस्कृत ट्रेडिशन एंड टेक्स्ट्स" के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। ध्यातव्य है कि डॉ. अंसुइया नैन अपनी पी-एच. डी. विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में पूर्ण की है। आई. सी. एस. एस. आर. की स्थापना 1969 में भारत सरकार द्वारा देश में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं, फैलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन आदि के लिए अनुदान प्रदान करता है। डा. अंसुइया नैन की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विवि के श

युवा सहयोग दल ने वायु सेना के हत्यारा का केस नहीं लेने पर स्वागत किया अधिवक्ता को

Image
मोतिहारी। वायु सेना के शहीद जवान आलोक तिवारी हत्याकांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव। साथ ही इन्होंने कहा कि देश के शहीद नौजवान के प्रति हमें संवेदना के कारण नहीं केस लिया हुं। आरोपित हत्यारा का केस  जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव को केशव कृष्णा के नेतृत्व में सकारात्मक सोच रखने वाले युवाओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी केशव कृष्णा ने कहा कि अपराधियों में एक धारणा बैठ गया था कि अपराध करने के बावजूद भी हमें वकील बचा लेंगे, इस तरह के धारणाओं को जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देव ने इस भावनाओं को पूर्णतः बदल दिया है। मौके पर युवा सहयोग दल मोतिहारी के टीम से राज गौरव , बिट्टू, प्रभात, ऋषभ, विमल,विवेक अक्षय, अमन , विवेक  शामिल थे।

रामगढ़वा में गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर हत्या

Image
मोतिहारी। रामगढ़वा में अज्ञात अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई को गोली मार कर घायल कर दिया । इलाज के लिए ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई । घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझारिया गांव की है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है । रक्सौल में उसका गल्ले का कारोबार है ।  आज रक्सौल के अपने दुकान से घर आ रहा था कि इसी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियो ने उसे गोली मार दी । गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने अपराधियों की गोली से घायल व्यवसाई अजीत कुमार को आननफानन में रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया । इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई ।  घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस और रामगढ़वा पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई । घटना क्यों घटी है, इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है । घटना के संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है । है

वायु सेना के हत्यारों का केस लड़ने से मना किया वकील

Image
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड में वायु सेना के जवान शहीद आलोक तिवारी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस बर्बर हत्यारो का केस लड़ने से जिले के वरीय अधिवक्ता नरेंद्र देव ने मना कर दिया है। इस पर रविवार को युवा संगठन द्वारा वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र देव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए युवा संगठन के अध्यक्ष रंजीत गिरि ने बताया कि वरिये अधिवक्ता नरेंद्र देव हत्यारो का केस लड़ने से मना करके वर्तमान और भविष्य एक मिसाल पेस किया है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरेगा और समाज भयमुक्त होगा। इसके वरिये अधिवक्ता ने शहीद आलोक तिवारी जी के स्मारक हेतु 11हज़ार रुपये का सहयोग राशि भी देने का घोषणा करते हुए पीड़ित परिवार के साथ हर स्थिति में खड़ा रहने आश्वाशन दीया है। मौके पर, गाँधीवादी नेता रंजन शर्मा, अधिवक्ता आलोक रंजन तिवारी, हार्शवर्धन, ऋषि राज, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार ठाकुर, संतोष ठाकुर, नवीन पाण्डेय, मनोहर यादव, अभिषेक गौतम, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रो. पवनेश कुमार को रॉयल एसोसिएशन फॉर साइंस लेड सोशियो कल्चरल एडवांसमेंट फैलो अवार्ड 2021

Image
लखनऊ। अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न अकादमिक क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने पर दिए जाने वाले फैलो अवार्ड से इस बार महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के प्रो पवनेश कुमार को सम्मानित किया गया है।प्रो पवनेश को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित रॉयल एसोसिएशन फॉर साइंस लेड सोशियो कल्चरल एडवांसमेंट फैलो अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष यह अवार्ड प्राप्त हुआ  है।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में मदन मोहन मालवीय वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो पवनेश बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की विद्या समिति के विशेषज्ञ सदस्य है। भारतीय वाणिज्य संगठन के आजीवन सदस्य, इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन रिसर्च फाउंडेशन और ऑल इंडिया एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल रिसर्च के सदस्य प्रो पवनेश शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में नवाचार के लिए जाने जाते है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रो पवनेश के 50 से ज्यादा शोध आलेख विभिन्न शोध जर्नल औ

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के बीच बुधवार को एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) हुआ। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। समझौते पर हस्ताक्षर के पश्चात महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की दोनों विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि शिक्षा को दुनिया भर में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों   के रूप में देखा जा रहा है ।  इस एमओयू के आधार पर दोनों विश्वविद्यालय पीएचडी शोध एवं शैक्षणिक कार्य  में परस्पर सहयोग करेंगे तथा दोनों विश्वविद्यालय  शैक्षणिक उत्थान हेतु प्रयासरत रहेंगे । इस एमओयू के अधीन शोधार्थियों तथा शिक्षकों का आदान प्रदान भी शामिल है ।  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा न

डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार से सम्मानित

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में सहायक आचार्य डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ वाग्मी को संस्कृत की प्राचीन पांडुलिपियों पर लिखी गई रचना के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है।  इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा ने डॉ. वाग्मी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो. राजीव कुमार, मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र सिंह, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यों, अधिकारियों, एवं विद्यार्थियों  ने डॉ वाग्मी को बधाई दी । ध्यातव्य है की डॉ विश्वेश वाग्मी अपने लेखन और व्याख्यानों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में सतत अपना योगदान दे रहे हैं। मोतिहारी नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर डॉ विश्वेश की साहित्य साधना की प्रशंसा करते हुए उन्हें

डॉ.अनिल प्रताप गिरि को प्राप्त हुआ इंस्पा रत्न अवार्ड

Image
मोतिहारी। इंडियन स्कूल साइकोलॉजी असोसिएशन ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृतविभाग के सह-आचार्य डा.अनिल प्रताप गिरि को इंस्पा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।यह अवार्ड डां. गिरि को अंग्रेज़ी में लिखी गयी पुस्तक “स्कूल साइकोलॉजी इन द इण्डियन कान्टेक्स्ट “ का संस्कृत भाषा में अनुवाद के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। प्रो. पंच रामलिंगम द्वारा लिखी गई इस पुस्तक का प्राय: सभी भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।  संस्कृत भाषा में इस पुस्तक का अनुवाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा की प्रेरणा एवं उनके अभिवादन वचन से  छह माह के अत्यल्प समय में डां गिरि के द्वारा संभव हो सका।  बारह अध्यायों में विभाजित इस पुस्तक में विद्यालयीय मनोविज्ञान के स्वरूप को भारतीय संदर्भ में व्याख्यायित किया गया है। इस पुस्तक में भारतीय संस्कृति एवं वातावरण में पल्लवित एवं पुष्पित हो रहे छात्रों के मनोविज्ञान को भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में विश्लेषित किया गया है। पुस्तक में छात्रों के मानसिक विकास, मनोदौर्बल्य एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श जैसे संवेदनश