भारत लोकतंत्र की जननी है थीम पर व्याख्यानों का हुआ आयोजन

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के समाज विज्ञान संकाय के तत्वावधान में 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर "भारत: लोकतंत्र की जननी" विषयक थीम पर दो विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया गया। प्रो. आनंद प्रकाश, माननीय कुलपति, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रणवीर सिंह, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक और अध्यक्ष जीव विज्ञान विभाग ने की। विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. के. टी. एस. सराव, आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष बौद्ध अध्ययन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं प्रो. विश्वनाथ मिश्र, आचार्य, राजनीति विज्ञान, आर्य महिला पी. जी. कॉलेज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी ने सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात अतिथियों स्वागत पुष्पगुच्छ और पादप भेंट कर किया गया। इसके बाद संविधान की उद्देशिका का वचन कर शपथ ली गई। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सुनील महावर, अधिष्ठाता, समाज विज्ञान संकाय, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहा...