Posts

Showing posts from February, 2023

12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रो.पाठक वाराणसी से फीजी को हुए रवाना

Image
दिल्ली। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के पूर्व  निदेशक , पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालयके पूर्व जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर राम मोहन पाठक फीजी में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग ले रहे  भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकार द्वारा  नामित किए गए हैं ।  प्रो.पाठक रविवार को सायं वाराणसी से फीजी के लिए रवाना हुए । विश्व हिन्दी सम्मेलन के नोडल मंत्रालय- विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फीजी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सुदूर फीजी देश के तटीय  नांदी नगर में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन के ' मीडिया और हिन्दी का विश्वबोध ' विषयक महत्वपूर्ण सत्र  की अध्यक्षता करेंगे । प्रोफेसर पाठक दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई तथा नेहरू ग्राम भारती डीम्ड यूनिवर्सिटी , प्रयागराज के कुलपति रहे हैं ।

जब तक मानव सभ्यता रहेगी, लता रहेंगी : प्रो.प्रणवीर सिंह

Image
6 फरवरी, 2023। मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के मानविकी एवं भाषा संकाय के तत्वावधान में "मेरी आवाज ही पहचान है:भारत रत्न लता मंगेशकर" कार्यक्रम का अयोजन किया गया।  स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.प्रसूनदत्त सिंह, अधिष्ठाता, मानविकी एवं भाषा संकाय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.प्रणवीर सिंह , अध्यक्ष,जीव विज्ञान,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.सुनील महावर, अधिष्ठाता,समाज विज्ञान संकाय, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार ने लता मंगेशकर की संगीत यात्रा को याद किया। डॉ.अंजनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष,हिंदी विभाग, डॉ.बिमलेश कुमार, अध्यक्ष,अंग्रेजी विभाग, डॉ.गरिमा तिवारी, सहायक आचार्य, एवं डॉ.गोविंद प्रसाद वर्मा, सहायक आचार्य,हिंदी विभाग, डॉ. विश्वेश वाग्मी, डॉ. बिश्वजीत बर्मन आचार्य,संस्कृत विभाग उपस्थित थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.प्रसूनदत्त सिंह ने कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती। लता जी सफलता का चरम हैं। जीवन के प्रत

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एमजीसीयूबी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Image
  6 फरवरी, 2023। मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के चाणक्य परिसर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एम.जी.एम.सी.एच. जयपुर के डॉक्टर विनय कपूर थे I शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर प्रणवीर सिंह एवं अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर आर्तत्रणा पाल के स्वागत तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया I स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष सह मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर प्रणवीर सिंह ने दिया। प्रो. सिंह ने कैंसर के विभिन्न रूपों की जानकारी दी I      मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार कपूर ने मुख्य रूप से पित्ताशय कैंसर से संबंधित वृहद जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि पित्ताशय कैंसर से मुख्य रूप से उत्तरी तथा पश्चिमी भारत में खासकर महिलाएं पीड़ित है I पित्ताशय कैंसर सबसे आम कैंसर है I डॉक्टर कपूर ने पित्ताशय कैंसर के देरी से लक्षण आने तथा बहुत ही दयनीय रोगनिदान को इसके बढ़ने का कारण बताया I साथ ही यह भी बताया कि शुरुआत में पित्ताशय कैं