Posts

Showing posts from November, 2021

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र अंकित कुमार का चयन, 32 लाख के पैकेज पर अमेज़न में

Image
कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने दी बधाई मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की सफलता में एक नया अध्याय जुड़ गया है। विभागाध्यक्ष व संकाय अधिष्ठाता प्रो. विकास पारीक ने बताया कि विभाग के 2021 बैच के उत्तीर्ण छात्र अंकित कुमार का चयन अमेज़न में सॉफ्टवेयर डेवलपर पद के लिए हो गया है।अंकित को 32 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है। इस से पहले अंकित गेट परीक्षा में 50 वां स्थान लाकर आईआईटी मुम्बई में फ़ेलोशिप पर एमटेक में प्रवेश पा चुके हैं। इस के अलावा कई अन्य कंपनियों में उनका चयन हो चुका है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने अंकित की सफलता पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अंकित व पूरे विभाग को इस अवसर पर अपनी शुभेच्छा प्रेषित की है। उन्होंने इस वर्ष विभाग में प्रवेश के लिए इच्छुक  आवेदकों की बड़ी संख्या के पीछे विभाग की ऐसी उपलब्धियों का महत्त्वपूर्ण स्थान बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस से और भी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ उपलब्धियां अर्जित करने की प्रेरणा मिलेगी। यह सूचना मिलने पर विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर

बिहार की उच्च शिक्षा में मिश्रित अधिगम का क्रियान्वयन विषयक अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुए देश के जाने-माने शिक्षाविद मोतिहारी। शिक्षा संकाय महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार एवं कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए ‘बिहार की उच्च शिक्षा में मिश्रित अधिगम का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम 22-26 नवम्बर, 2021 के बीच पंचम दिवस के तकनीकी सत्र के अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक अध्ययन विभाग के संकाय सदस्य एवं कार्यक्रम के निदेशक डॉ. पाथलोथ ओमकार के द्वारा विषय विशेषज्ञ डॉ. मधुसूदन जे.वी., विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र एवं शिक्षा तकनीकी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के औपचारिक स्वागत एवं संक्षिप्त परिचय से हुई।  डॉ. मधुसूदन के विशिष्ट व्याख्यान का विषय ‘इंट्रोडक्शन टू लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम फॉर डिलिवरिंग ब्लेंडेड लर्निंग लेसन्स/कोर्सेस/असेसमेंट्स’ था। इसी को आधार बनाकर महोदय के द्वारा अत्यन्त व्यापक एवं सारगर्भित रूप में समस्त प्रतिभागियों के साथ चर्चा-परिचर्चा की गई। विशिष्ट व्याख्

प्रो. प्रणवीर सिंह लाइफ साइंस के डब्ल्यूओएस में विषय विशेषज्ञ समिति के सदस्य नामित

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रणवीर सिंह को लाइफ साइंस के अंतर्गत संचालित महिला वैज्ञानिक योजना-ए (डब्ल्यूओएस-ए) में विषय विशेषज्ञ समिति का सदस्य नामित किया गया है।      डब्ल्यूओएस-ए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित फ्लैगशिप कार्यक्रम है। यह योजना उन महिला वैज्ञानिकों और  प्रौद्योगिकीविदों को एक महत्वपूर्ण सुनहरा अवसर प्रदान करता है जिनके कैरियर को एक नई उड़ान की जरूरत होती है। शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना प्रतिबद्ध है।  प्रो. सिंह उच्च शिक्षा संस्थानों की ग्रेडिंग के लिए कार्य करने वाली नैक पीयर टीम के भी सम्मानित सदस्य है। आपके पास महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मुख्य नियंता के साथ आईक्यूएसी के समन्वयक जैसी महत्वपूर्ण दायित्व भी है।  प्रो. प्रणवीर सिंह को लाइफ साइंस के डब्ल्यूओएस में विषय विशेषज्ञ समिति के सदस्य नामित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी है। प्रो. शर्मा  ने कहा कि प्रो. प्रणवीर सिंह के इस महत्वपूर्ण दा

भारत का संविधान जन आकांक्षाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है : राष्ट्रपति

Image
भारतीय संविधान में समग्र की भावनाओं का ख्याल रखा गया: प्रधानमंत्री मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' प्रकोष्ठ के अंतर्गत संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार, चाणक्य परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार , छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद प्रकाश और मुख्य नियंता प्रो. प्रणवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. रफीक उल इस्लाम, समन्वयक, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ' ने किया।             कार्यक्रम में संसद भवन में हो रहे कार्यक्रम को संसद टीवी के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, संसदीय कार्य मंत्री और प्रधानमंत्री का अभिभाषण को सभागार में टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।                                    महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित करते हुए संविधान

मंगाकेविवि के माध्यम अध्ययन विभाग में उन्मुखीकरण सह स्वागत समारोह आयोजित

Image
पत्रकारिता वैविध्य का संगम है- प्रो. संजीव कुमार शर्मा मीडिया में भाषा का विशेष महत्व- प्रो. गोविंद जी पाण्डेय मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में नवप्रेषित विद्यार्थियों  का उन्मुखीकरण सह स्वागत समारोह आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. गोविंद जी पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, बीआर अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और मुख्य वक्ता अनुज खरे, क्लस्टर हेड, टीवी टीएन, इंडिया टुडे ग्रुप, नई दिल्ली थे। विभागाध्यक्ष डॉ० अंजनी कुमार झा ने अतिथियों का  स्वागत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति, एमजीसीयूबी ने मीडिया अध्ययन विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "मीडिया अध्ययन विभाग सीमित संसाधनों के साथ अच्छा काम कर रहा है और यह विभाग छात्रों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनती जा रही है. कोरोना काल में विभाग द्वारा आयोजित किये गये वेबिनार तथा नामाकंन प्रक्रिया को लेकर मीडिया अध्ययन  विभाग की  काफी सराहना

बीएजेएमसी और एमएजेएमसी में सेल्फ फाइनेंस अथवा पेड सीटों पर भी होगा प्रवेश

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में मीडिया अध्ययन विभाग में संचालित एम. ए. तथा बी. ए. पत्रकरिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी सेल्फ फाइनेंस अथवा पेड सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।                विवि द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एम. ए. पत्रकरिता एवं जनसंचार नियमित पाठ्यक्रम के सापेक्ष कुल 10 सीटों (सामान्य 01, अन्य पिछड़ा वर्ग-03, अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जनजाति 02 एवं ईडब्ल्यूएस 01) और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत एम. ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में कुल छः (06) सीटों पर प्रवेश मेधा सूची के आधार पर लिया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को दिनांक 26 नवंबर 2021 को पूर्वाह्न 11:00 से पूर्वाह्न 11:30 के बीच मीडिया अध्ययन विभाग पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में समस्त प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ रिपोर्टिंग करनी है। प्रवेश कार्य पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 01:00 बजे तक होगा। नियमित पाठ्यक्रम के लिए रूपए 12218/- और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत रूपए  32218/- (नियमित एवं स्ववित्त पोषित शुल्क जोड़कर) निर्धारित किया गया है। वही स्ववि

मधुवती को मिला भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार

Image
 14 नवम्बर 2021, नई दिल्ली।   के.टी.के. आउटस्टैंडिंग अचीवर्स एवं एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा *मधुवती*, सहायक आचार्य, बाबा बंशीधर बालिका महाविद्यालय, निसुर्खा, बुलन्दशहर को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत कार्य एवं सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में ‘‘भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया।  भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है। भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर डाॅ0 नगेन्द्र, डाॅ0 नरेन्द्र सिंह मोरल, प्रो0 प्रशान्त कुमार, डाॅ0 अमित कुमार, डाॅ0 अंकित नागर, डाॅ0 सुन्दर नागर, राखी रनावत, अनुज भड़ाना, देव शाक्य, नीशू भाटी, सर्वेज अली, लोकेन्द्र अडाना, एकता आर्य, आजाद सिंह, विशाल, रोबिन बालियान, मनीष, रवि पोसवाल, नीरज देशवाल, अनुज धामा, सोनिका नागर, सचिन हून, पिन्टू तोमर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र के समन्वयक बने प्रो. पवनेश कुमार

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नवस्थापित 'एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र' के समन्वयक महामना मदन मोहन मालवीय प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. पवनेश कुमार कुमार को बनाया गया है। केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी एवं अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।  समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि केंद्र उद्यमिता और कौशल विकास को समर्पित है। इसके तहत शहरों के साथ ग्रामीण लोगों को भी जोड़ने का प्रयत्न होगा और उन्हें उद्यमिता और विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अनेक ऐसे रोजगार होते है जो कौशल के अभाव में यथोचित स्थान नहीं बना पाते। कार्यशाला , प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन होगा जिससे उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आ सके। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने प्रो. पवनेश को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र उत्कृष्ठ कार्य करेगा।  प्रो. पवनेश कुमार को ओएसडी एडमि

मगांकेविवि में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर "एक भारत श्रेठ भारत" द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
मोतिहारी | मगांकेविवि में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष्य में ''एक भारत श्रेष्ठ भारत" प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा, प्रति कुलपति प्रो० जी. गोपाल रेड्डी , मुख्य वक्ता प्रो० रजनीश कुमार शुक्ल , कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्विद्यालय, वर्धा, मुख्य अतिथि प्रो० राजनारायण शुक्ल , अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि प्रो० हिमांशु चतुर्वेदी , पूर्व-अध्यक्ष, इतिहास विभाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।  स्वागत उद्बोधन 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संयोजक प्रो० रफीक उल इस्लाम ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा ने भारत के भौगोलिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की महत्ता को बताया। उन्होंने श्री राम के 353 स्थानों पर किये गए पथ यात्रा का जिक्र करते हुए भारत की अखंडता के बारें में बताया।। विश्वविद्यालय में अप