संस्कृत विभाग के शोधछात्र रोहित का हुआ प्रवक्ता पद पर चयन

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी, बिहार में नवस्थापित संस्कृत विभाग अपनी स्थापना के बाद निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। संस्कृत विभाग 23 मई 2021 में स्थापित हुआ और यह विभाग अपनी अकादमिक गतिविधियों से निरन्तर देश-विदेश में एक पहचान बनाया है। परिणामस्वरूप संस्कृत विभाग में सत्र 2020-21 में देश के ख्यातिलब्ध विश्वविद्यालयों-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,पांडिचेरी विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय सहित अन्यान्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शोध कार्य हेतु मेधा सूची में स्थान प्राप्त किये। यह विभाग विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ-साथ छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा हेतु भी निरन्तर कार्य करता रहा है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रसून दत्त सिंह के नेतृत्त्व में विभाग के सभी शिक्षक समेकित रूप से विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के साथ उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में दक्ष करने का प्रयास करते रहे। इसी का परिणाम है कि मात्र २ वर्ष का यह विभाग अपने विभाग में छात्र-छात्राओं की संख्या दहाई के आँकडे तक पहुँचाने के साथ दो विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति दिलाने में भी सफल रहा है। विभाग के एम.फिल्. छात्र श्री मनीष कुमार झा बिहार राज्य के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा में अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं तथा विभागाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह के निर्देशन में शोधरत रोहित ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रवक्ता पद पर चयनित होकर विभाग की प्रतिष्ठा बढाई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने विभाग के शोधच्छात्र रोहित को प्रवक्ता पद पर चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएँ दी। विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों ने भी अपने छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।

Comments

Popular posts from this blog

अमेरिकी दार्शनिक नेल नोडिंग के प्रथम पुण्यतिथि पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

केविवि के प्रो. प्रसून दत्त सिंह चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : कांतेश मिश्र