पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते स्वयंसेवी संस्था

जिस प्रकार प्रतिदिन योगा करते हैं, उसी प्रकार प्रति सप्ताह हर व्यक्ति एक पौधा लगाएं। मोतिहारी। बंजरिया प्रखंड के तरकुलवा में कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने करुअइनी, जामुन एवं अन्य औषधीय पौधा लगया। इन्होंने पौधा लगाते हुए कहा कि मामूली उपाय से हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। बस जरुरत है, हमें अपने दैनिक जीवन में बदलाव लानेका।जिस प्रकार प्रतिदिन योगा करते हैं, उसी प्रकार प्रति सप्ताह हर व्यक्ति एक पौधा लगाएं। इस तरह आसपास के वातावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। साथ ही आने वाले संकट को भी टाला जा सकता है। और आम लोगों को होने वाली कोरोना जैसी कई जानलेवा बीमारियां को दूर भगाया जा सकता है। इन सबके लिए जरूरी है कि व्यक्ति स्वयं पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा। इन मामूली उपायों को व्यवहार में लाकर इसके सरंक्षण के लिए कार्य करे। इस कार्य की शुरूआत अपने घर से करने की जरूरत है। श्री प्रसाद के नेतृत्व में जामुन,करूअईनी एवं अन्य औषधीय गुण युक्त पौधारोपण का फायदा भी बताया। कहा कि जामुन का फल खाने से डायबिटीज की बीमारी दूर ...